Corona Virus Update: रामपुर में दारोगा समेत सात निकले कोरोना पाजिटिव

जिले में कोरोना के नए केस मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को आई रिपोर्ट में दारोगा समेत सात कोरोना संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह है कि 30 पुराने मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं और 476 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 03:52 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 03:52 PM (IST)
Corona Virus Update: रामपुर में दारोगा समेत सात निकले कोरोना पाजिटिव
रामपुर में दारोगा समेत सात निकले कोरोना पाजिटिव

रामपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना के नए केस मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को आई रिपोर्ट में दारोगा समेत सात कोरोना संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह है कि 30 पुराने मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं और 476 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना के नोडल अधिकारी एवं प्रभारी सीएमओ डा. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि 21 अक्टूबर को भेजे सेंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। इसमें मात्र चार लोग पाजिटिव पाए गए हैं। एक दिन पहले हुए एंटीजन टेस्ट में मात्र एक ही व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से हुई जांच में भी दो लोगों में संक्रमण पाया गया है। इस तरह एक दिन में सात लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के एक दारोगा भी शामिल हैं। इसके अलावा सिविल लाइंस क्षेत्र के बड़े इलेक्ट्रानिक कारोबारी विजय जौली में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

chat bot
आपका साथी