कोरोना से बचाव को विकास भवन में लगी सैनिटाइजर मशीन

कोरोना से बचाव को विकास भवन में लगी सैनिटाइजर मशीन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 02:10 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:11 AM (IST)
कोरोना से बचाव को विकास भवन में लगी सैनिटाइजर मशीन
कोरोना से बचाव को विकास भवन में लगी सैनिटाइजर मशीन

मुरादाबाद,जेएनएन। कोरोना से बचाव के लिए विकास भवन में पैर चालित सैनिटाइजर मशीन लगी है। हाथ धोने के लिए लगाये गये इस मशीन की खासियत है कि इसे हाथ से छूने की जरूरत नहीं है। दो पैंडिल लगे हैं, जिसे मशीन में लगी टोटी से अटैच किया गया है। बाये पैर से पैंडिल को दबाने पर सैनिटाइजर निकल रहा है, जबकि दाएं पैंडिल को दबाने पर टोटी से पानी निकलेगा। पैर चालित मशीन को विकास भवन के मुख्य गेट पर लगाया गया है ताकि दफ्तर में प्रवेश के पहले लोग अपने हाथों को सैनिटाइज कर सकें। सीडीओ मृदुल चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों की ड्यूटी को लेकर रोस्टर बनाया गया है। 33 फीसद कर्मचारियों के साथ काम शुरू हुआ है। विकास भवन के मुख्य द्वार पर पैर चालित मशीन लगी है, इसका पैंडिल दबाने पर सैनिटाइजर और पानी निकलेगा, इससे बाहर से आने वाले लोग अपना हाथ साफ करके अंदर आएंगे। बिना मास्क के कोई कर्मचारी कार्यालय नहीं आएगा।

chat bot
आपका साथी