शौचालय के लिए मिले रुपये, अब रफीक के घर भी बजेगी शहनाई

मुरादाबाद (राघवेंद्र शुक्ल) : सम्भल तहसील व पवासा ब्लाक का छोटा सा गाव जहा रफीक दो दिन पहल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 08:06 AM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 08:06 AM (IST)
शौचालय के लिए मिले रुपये, अब रफीक के घर भी बजेगी शहनाई
शौचालय के लिए मिले रुपये, अब रफीक के घर भी बजेगी शहनाई

मुरादाबाद (राघवेंद्र शुक्ल) : सम्भल तहसील व पवासा ब्लाक का छोटा सा गाव जहा रफीक दो दिन पहले उदास था। अब उसके चेहरे पर खुशी है। टॉयलेट न होने से उसका निकाह टूटने के कगार पर था। उसके दर्द को जब जागरण ने प्रमुखता के साथ उठाया तो विकास विभाग से जुड़े अफसर हरकत में आ गए। सीडीओ ने शौचालय बनवाने के लिए धनराशि जारी कर दी। रफीक के घर में भी खुशी का माहौल है।

19 जून को जानी है बारात

सिहावली निवासी रफीक पुत्र स्व. जलालुद्दीन की शादी मुरादाबाद जनपद के रतनपुर गाव निवासी स्व. अकबर की बेटी सबली से तय हुई थी। 19 जून को बारात जानी है, लेकिन शादी से पहले ही सबली ने रफीक से यह कहकर शादी करने इन्कार कर दिया कि उसके घर टॉयलेट नहीं है। साथ में यह भी शर्त जोड़ दी जब टॉयलेट बनवाना तभी बारात लेकर आना। इसके बाद रफीक ने प्रधान रामरखी तथा उनके पुत्र ओमकार यादव से सम्पर्क किया और शौचालय निर्माण की माग रखी। प्रस्ताव तो तैयार था लेकिन धन नहीं था। जब हर तरफ से रफीक नाउम्मीद हो गया तो वह काम करने दिल्ली चला गया। सोचा कि पैसे जमा कर अब निकाह होगा।

दैनिक जागरण ने उठाया मामला

मंगलवार के अंक में दैनिक जागरण में जब खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई तो सीडीओ शभू नाथ तिवारी के आदेश के बाद मंगलवार को गाव में सचिव सुहैल ने राजमिस्त्री को ढूंढना शुरू कर दिया। रफीक के घर पर शौचालय निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को भिजवाया। बुधवार को यहा काम शुरू करने की बात कही है। ऐसे में अब रफीक तथा उसकी मा खातून सहित सबके चेहरे पर खुशी दिख रही है। रफीक ने भी जागरण को धन्यवाद कहा। प्रधान राम रखी कहती हैं कि रफीक के घर शौचालय बन जाए और उसकी शादी हो जाए। यह सबकी कामना है।

तेजी से हो रहा शौचालयों का निर्माण

हम तेजी से शौचालय निर्माण में काम कर रहे हैं। अब सिहावली को प्राथमिकता देंगे। एडीओ को गाव में भेजा गया था। उसकी रिपोर्ट तत्काल ही मिल गई। तीन दिन के अंदर शौचालय का निर्माण कर हमें रिपोर्ट करने को निर्देशित किया गया है।

-शभू नाथ तिवारी, सीडीओ सम्भल

chat bot
आपका साथी