दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कोहरे में भिड़ीं मेरठ और बरेली डिपो की रोडवेज बसें, 12 घायल

Accident on Delhi-Lucknow highway रामपुर जिले के शहजादनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मेरठ डिपो के बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मची रही।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:28 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:28 PM (IST)
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कोहरे में भिड़ीं मेरठ और बरेली डिपो की रोडवेज बसें, 12 घायल
हादसा मेरठ डिपो के बस चालक की लापरवाही से हुआ

मुरादाबाद, जेएनएन। Accident on Delhi-Lucknow highway। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रामपुर जिले के शहजादनगर थाना क्षेत्र में मेरठ और बरेली डिपो की बसों में आमने-सामने भिड़ंत हो गईं। हादसा कोहरा और एक बस चालक के गलत साइड में आने के कारण हुआ। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। चालक और परिचालक समेत 12 यात्री घायल हो गए।

हादसा रामपुर के धमौरा कस्बे के पास हुआ। शनिवार सुबह हाईवे पर घना कोहरा था। चालक वाहनों की लाइट जलाकर गुजर रहे थे। ऐसे में सुबह करीब 10 बजे धमौरा में पेट्रोल पंप के पास हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर शहजादनगर थाना पुलिस आ गई। लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। बाद में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने भी वहां पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे में बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसा मेरठ डिपो के बस चालक की लापरवाही से हुआ है। वह गोरखपुर से सवारियां लेकर मेरठ जा रहा था। यहां उसने हाईवे पर एक कट से बस को गलत साइड से निकाल दिया। सामने से बरेली डिपो की बस आ रही थी। इससे दोनों की टक्कर हो गई। हादसे में मेरठ डिपो के बस के चालक सुनील निवासी मेरठ व परिचालक अजीत भी घायल हुए हैं। उनके अलावा भोजीपुरा थाना क्षेत्र के महमूदपुर तिगरी गांव निवासी मोहम्मद तालिब, उसका भाई जाबिर, अमरोहा निवासी सुरेंद्र, सोवेंदर सिंह, दीपक, अवधेश राव, आलम मियां, नसीर अहमद, रजिया, मकसूद आदि घायल हैं। शहजादनगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मेरठ डिपो के बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी