Road accident in sambhal : टाटा मैजिक में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

Road accident in sambhal सम्‍भल जिले के सिरसी में हुए एक हादसे में एक परिवार की खुशियां छिन गई। युवक की मौत के बाद परिवार बदहवास है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 09:03 PM (IST)
Road accident in sambhal : टाटा मैजिक में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
Road accident in sambhal : टाटा मैजिक में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

सम्‍भल। मुरादाबाद के पाकबड़ा में ट्रक ने टाटा मैजिक मेंं टक्‍‍‍‍कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलोंं को अस्‍‍‍पताल में भर्ती कराया गया है।  घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घायलों को अमरोहा भेजा गया। घटना स्थल पाकबड़ा है। उधर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जब यह सूचना सिरसी में युवक के घर पहुंची तो स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सम्भल के मुहल्ला हिलाली सराय निवासी रहीस पुत्र सद्दीक (40) की 15 साल पहले सिरसी के मुहल्ला सादक सराय में शादी हुई थी। शादी के पांच साल बाद वह सिरसी में आकर रहने लगा। वह यहीं अपनी मेंहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। स्वजनों ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि वह अपने दो साथियों के साथ सिरसी से टाटा मैजिक में खच्चर भरकर अमरोहा लेकर जा रहा थे। जैसे ही वह पाकबड़ा से निकला तो टाटा मैजिक पंचर हो गया। रहीस सड़क के किनारे आकर पंचर देखने लगा तभी ट्रक ने टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि रहीस के पांच बच्चे है। तीन लड़के और दो लड़कियां जिसमें सबसे छोटा लड़का एक माह का है। युवक अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। सिरसी में किराए के मकान में रहता था। युवक की मौत से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट 

युवक की मौत के बाद परिवार के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। पहले से ही खराब आर्थिक हालात को युवक अपनी मेहनत से सुधारने की कोशिश में लगा हुआ था, ऐसे हालात में हुए एक हादसे पूरे परिवार की खुशियां बिखेर दी। वहीं पिता की मौत के बाद से बच्‍चे भी बदहवास हैं। सांत्‍वना देने वालों की भी आंखें नम रहीं। 

chat bot
आपका साथी