Road accident in Moradabad : कार की टक्‍कर से ब‍िलारी के दो युवकों की मौत, एक साथ जलीं दोनों की च‍िताएं, सदमे में गांव के लोग

ज‍िले के ब‍िलारी में हिट एंड रन में एक ही गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत से बहोरनपुर नरौली गांव सदमे मेें है। ग्रामीणों ने भरे मन से एक साथ दो चिता जलाई। हादसे में घायल तीसरे युवक की हालत अभी नाजुक है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 10:32 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 10:32 AM (IST)
Road accident in Moradabad : कार की टक्‍कर से ब‍िलारी के दो युवकों की मौत, एक साथ जलीं दोनों की च‍िताएं, सदमे में गांव के लोग
देर रात उपचार के दौरान दूसरे युवक ने भी तोड़ा दम।

मुरादाबाद जेएनएन। ज‍िले के ब‍िलारी में हिट एंड रन में एक ही गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत से बहोरनपुर नरौली गांव सदमे मेें है। ग्रामीणों ने भरे मन से एक साथ दो चिता जलाई। हादसे में घायल तीसरे युवक की हालत अभी नाजुक है। उसका उपचार जारी है। भयावह घटना से मृतकों के स्वजन पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है

हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के मुहम्मद हयातपुर उर्फ खोकड़ा गांव का रहने वाला 15 वर्षीय प्रदीप गांव के चौराहे पर जरगांव मार्ग पर पकौड़ी का ठेला लगाता था। शनिवार देर शाम करीब आठ बजे 18 वर्षीय सोमवीर अपने दिव्यांग दोस्त गुड्डू पुत्र मुस्ताक के साथ पकौड़़ी खाने उसके पास पहुंचा। सोमवीर ने दीपक के ठेले से पकौड़ी खरीदी। गुड्डू की ट्राईसाइकिल के पास खड़े होकर वह पकौड़ी खाने लगे। तभी तेज रफ्तार से कार ने प्रदीप के ठेले और गुड्डू की ट्राईसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर में ठेले और ट्राईसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। पकौड़ी विक्रेता प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुड्डू और सोमवीर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। उधर हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़ ने कार चालक को घेर लिया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार चालक को हिरासत में ले लिया गया। पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने दीपक का शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घायल गुड्डू तथा सोमवीर का उपचार जिला अस्पताल में शुरू हुआ। देर रात करीब एक बजे सोमवीर ने भी दम तोड़ दिया। जबकि गुड्डू का उपचार महानगर के निजी अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है। प्रदीप की मौत से उसकी मां विद्यावती के अलावा दो बड़े भाई भूरा और बॉबी का रो रो कर बुरा हाल है। पिता के मौत बाद पकौड़ी का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवीर तीन भाइयों में मझला था। वह मजदूरी करता था। सोमवीर की मौत से उसकी मां विद्यावती, पिता रामवीर, दोनों भाइयों ओमवीर तथा सुमित और बहनों डॉली तथा रश्मि का रो रोकर बेहाल हैं।

​​​​​यह भी पढ़ें :-

बीएसएनएल उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत, मात्र 197 रुपये का रीचार्ज कर छह महीने तक रहें टेंशन फ्री, यहां पढ़ें पूरी ड‍िटेल

Indian Railways : हाईटेक ट्रेनिंग से स्‍मार्ट बनेंगे रेलवे कर्मचारी, मुरादाबाद रेल मंडल के ट्रेनिंग स्कूलों की रिपोर्ट हो रही तैयार

Panchayat Election 2021 : होमगार्ड भी कर सकते हैं चुनाव के ल‍िए दावेदारी, महिला-पुरुष दोनों श्रेणी में नामांकन भर सकते हैं किन्नर, देखें गाइड लाइन

Moradabad Today Horoscope : समाज में म‍िलेगा मान और सम्‍मान, कार्य में आएंगी रुकावटें, जान‍िए क्‍या कहते हैं आपके स‍ितारे

chat bot
आपका साथी