रेल यात्रियों को राहत, एक जून से चलेंगी ट्रेनें, मुरादाबाद से होकर गुजरेगी लखनऊ मेल Moradabad News

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के ि‍लिए ि‍किए गए लाॅकडाउन में निरस्‍त चल रहीं ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 07:10 AM (IST)
रेल यात्रियों को राहत, एक जून से चलेंगी ट्रेनें, मुरादाबाद से होकर गुजरेगी लखनऊ मेल  Moradabad News
रेल यात्रियों को राहत, एक जून से चलेंगी ट्रेनें, मुरादाबाद से होकर गुजरेगी लखनऊ मेल Moradabad News

मुरादाबाद, जेएनएन। रेलवे बोर्ड ने देश भर में पहली जून से चलाई जाने वाली दो सौ ट्रेनों की सूची जारी की है। जिसमें मेल, एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ ही दो समर स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। लखनऊ मेल, श्रमजीवी समेत कई ट्रेनें मुरादाबाद होकर गुजरेंगी। 

संयुक्त निदेशक ने जारी किया पत्र 

रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (समय पालन) एसी सिंह ने पत्र जारी किया है। जिसमें नियमित ट्रेनों के आगे शून्य लगा दिया है। जिससे पहले से आरक्षण कराने वाले यात्रियों को फिर से आरक्षण कराना पड़ेगा। सभी ट्रेनों में नॉन एसी कोच लगे होंगे। रेलवे की ओर से प्रयास किया गया है कि देश के सभी प्रमुख शहरों से ट्रेनों को चलाया गया है। सभी जोनल रेलवे के अधिकारियों को आदेश दिया है कि सूची में शामिल नाम की ट्रेनों को चलाने के कोच आदि की तैयारी कर लें। इन ट्रेनों का रिजर्वेशन टिकट ऑनलाइन मिलेगा। पत्र में कब से टिकट मिलना शुरू हो जाएगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है। 
प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा ने बताया कि पहली जून से चलने वाली ट्रेनों की सूची जारी की गई है। जोनल रेलवे द्वारा संचालन के नियम आदि जारी किए जाएंगे। 
मुरादाबाद व रेल मंडल से गुजरने वालीं प्रमुख ट्रेनों की सूची 
 
मेल एक्सप्रेस 
02229-30 नई दिल्ली-लखनऊ लखनऊ मेल 
02391-92 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस
02407-08 अमृतसर-न्यू जलपाई गुडी कर्मभूमि एक्सप्रेस
04009-10 आनंद विहार-मोतीहारी
025557-58 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस 
05273-74 आनंद विहार-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस
02419-20 आनंद विहार गाजीपुर सुहेलदेव एक्सप्रेस
04673-74 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 
04649-50 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस
 
समर स्पेशल 
कोई नंबर नहीं-अमृतसर-मुजफ्फरपुर
कोई नंबर नहीं-अमृतसर-गोरखपुर 
 
जनशताब्दी एक्सप्रेस 
02091-92 काठगोदाम-देहरादून 
02053-54 हरिद्वार-अमृतसर 
02055-56 देहरादून-नई दिल्ली   
chat bot
आपका साथी