ईपीसीएच के रीजनल कोआर्डिनेटर ने बने अवधेश अग्रवाल

एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स ने सेंट्रल रीजन की समस्याओं ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 02:51 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:51 AM (IST)
ईपीसीएच के रीजनल कोआर्डिनेटर ने बने अवधेश अग्रवाल
ईपीसीएच के रीजनल कोआर्डिनेटर ने बने अवधेश अग्रवाल

मुरादाबाद,जासं : एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स ने सेंट्रल रीजन की समस्याओं बेहतर निस्तारण और समाधान के लिए कमेटी का गठन किया है। कमेटी में मुरादाबाद के निर्यातकों का दबदबा दिखाई दिया। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल को रीजनल कोआर्डिनेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो सीओए सदस्य नबील अहमद को कन्वीनर बनाया गया है।

ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि यह रीजन ईपीसीएच के सभी रीजन में सबसे बड़ा है। इसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दो प्रदेश शामिल हैं. हस्तशिल्प के कुल निर्यात का लगभग 45 फीसद निर्यात इसी रीजन से होता है। बीते वर्ष में भी लगभग 17, हजार करोड़ का निर्यात केवल इसी रीजन से हुआ है। सभी विशाल क्लस्टर मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, आगरा, देहरादून, भदोही, कानपुर, अलीगढ़, नगीना, अमरोहा, सम्भल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रुड़की आदि इसी रीजन में शामिल । मुरादाबाद से राकेश खन्ना, मुहम्मद आदिल खान, अदनान अकबर कय्यूम, सौरभ जैन, विजय बजाज, विभोर गुप्ता, हसनैन अख्तर, नदीम हुसैन, प्रेमवीर सिंह, राजन अग्रवाल, नदीम अहमद खान, मुहम्मद जरीफ आलम, अवधेश अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल को शामिल किया गया है। अलीगढ़, भदोही, मेरठ, नगीना, नोएडा, देहरादून से एक-एक सदस्य शामिल किया गया है। आगरा और सहारनपुर से दो और फीरोजाबाद से तीन सदस्य बनाए गए हैं।

कमेटी में जगह पाने वालों को एमएचईए अध्यक्ष नवेद उर रहमान, हामिद हुसैन, नेशनल सेक्रेटरी जेपी सिंह, रोहित ढल, राजीव बंसल, अंकुर अग्रवाल, संजय गुप्ता, अरविद वढेरा, मोहन महाजन, राजीव भंडूला आदि ने शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी