शौचालय निर्माण पर खर्च 928.96 करोड़ रुपये की सच्चाई परखेगा नार्स

हैरान न हों, हकीकत जानने के लिए केंद्रीय जांच दल की हलचल शुरू होने वाली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:05 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:05 AM (IST)
शौचालय निर्माण पर खर्च 928.96 करोड़ रुपये की सच्चाई परखेगा नार्स
शौचालय निर्माण पर खर्च 928.96 करोड़ रुपये की सच्चाई परखेगा नार्स

मुरादाबाद (रईस शेख) : हैरान न हों, हकीकत जानने के लिए केंद्रीय जांच दल की हलचल शुरू होने वाली है। ये टीम मंडल के 6242 गांवों को खुले में शौचमुक्त करने के लिए सरकारी खजाने से खर्च किए गए 928.96 करोड़ रुपये की सच्चाई परखेगी। दरवाजे पर दस्तक देकर साफ सफाई व शौचालय के उपयोग की स्थिति जानेगी। वार्षिक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण दल 'नार्स' चंद दिनों में आपके दरवाजे पर पहुंचने वाली है। पश्चिमी यूपी में विश्व शौचालय दिवस पर 19 नवंबर से एक महीने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मंडल के सभी गांव खुल में शौच से मुक्त मंडल के सभी गांवों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है। इस कार्य में सरकारी खजाने के करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए गए हैं। गांवों को खुले में शौचमुक्त कर ये पैगाम दिया गया है कि मंडल में एक भी शख्स अब खुले में शौच के लिए नहीं जाता। सभी घरों में बने शौचालय का इस्तेमाल करते हैं। यह टीम गांव में तीन बिंदुओं पर जांच करेगी। अव्वल प्रत्येक परिवार शौचालय का इस्तेमाल कर रहा है या नहीं? दोयम- गांव में सामान्य साफ- सफाई, जलभराव के क्या इंतजाम किए गए हैं। तीसरे, परिवार के सदस्य बच्चों के मल का निस्तारण किस तरह कर रहे हैं? छह जून, 2018 से पहले ओडीएफ गांवों का होगा सर्वेक्षण एनएआरएसएस 'नार्स' छह जून, 2018 से पूर्व ओडीएफ घोषित किए गए गांवों का सर्वेक्षण करेगी। इस दौरान बिजनौर 2321, मुरादाबाद के 955, मुरादाबाद के 188 समेत रामपुर व सम्भल के लगभग चार हजार गांवों का सर्वेक्षण करेगी। टीम को ये अधिकार है कि वह ओडीएफ घोषित किसी भी गांव का सर्वेक्षण कर सकती। अन्य गांवों में भी सर्वेक्षण कर सकती है। इन बिंदुओं पर होगा सर्वेक्षण गांव, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में बनाए गए शौचालय क ा रखरखाव व उपयोग। गांव की साफ-सफाई, कूड़े के माध्यम से निकलने वाले अपशिष्ट का निपटारा, जलभराव व जल निकासी की व्यवस्था। सर्वेक्षण के बाद टीम केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। मल के निस्तारण का होगा सर्वे सर्वेक्षण टीम शौचालयों इस्तेमाल, गांव की साफ सफाई व बच्चों के मल के निस्तारण का सर्वे करेगी। पश्चिमी यूपी में कार्यक्रम शुरू हो गया है। मंडल में भी तैयारिया की जा रहीं हैं।

महेंद्र कुमार सिंह, उप निदेशक पंचायत

chat bot
आपका साथी