सम्भल में बिजली कर्मचारियों से मारपीट, एआइएमआइएम जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा

शुक्रवार की रात को शटडाउन को मना करने पर कहासुनी के बाद हो गई थी मारपीट|

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:18 PM (IST)
सम्भल में बिजली कर्मचारियों से मारपीट, एआइएमआइएम जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा
सम्भल में बिजली कर्मचारियों से मारपीट, एआइएमआइएम जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा

सम्भल| नखासा थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने एआइएमआइएम जिलाध्यक्ष व उनके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

थाना क्षेत्र में स्थित बिजली उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने एसएसओ की तहरीर पर एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शहजाद व उनके साथी दानिश के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर पर एसएसओ ने बताया था कि शुक्रवार की रात को वह व लाइनमैन रागिब की ड्यूटी पर था। इसी बीच क्षेत्र के मुहल्ला नखाासा निवासी एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शहजाद अपने साथी तुर्तुीपर इल्हा निवासी दानिश के साथ वहां पर पहुंचे और तुर्तीपुर इल्हा फीडर को बंद कराने का दबाव बनाने लगे, जिसका उन्होंने विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर दोनों ने गाली गलौच के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। एसएसओ ने बताया कि इसके बाद दोनों लोग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस बाद एसएसओ ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मंगलवार को एसएसओ अवनीश कुमार की तहरीर पर थाना क्षेत्र के नखासा निवासी एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शहजाद व तुर्तीपुर इल्हा निवासी दानिश के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी है।

एसएसअओ की तहरीर पर शहजाद व दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देवेंद्र सिंह धामा, प्रभारी निरीक्षक नखासा 

chat bot
आपका साथी