कवि डॉ.हरिओम पंवार बोले, सरकार और विपक्ष दोनों ही बोल रहे झूठ

अनिल अवस्थी, अमरोहा (मुरादाबाद)। प्रख्यात कवि हरिओम सिंह पंवार ने कहा कि सरकार और विपक्ष दोनों ही झूठ बोल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 10:59 AM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 05:24 PM (IST)
कवि डॉ.हरिओम पंवार बोले, सरकार और विपक्ष दोनों ही बोल रहे झूठ
कवि डॉ.हरिओम पंवार बोले, सरकार और विपक्ष दोनों ही बोल रहे झूठ

अनिल अवस्थी, अमरोहा (मुरादाबाद)। प्रख्यात कवि हरिओम सिंह पंवार ने कहा कि सरकार अपने आपको महान बता रही है तो विपक्ष सरकार के हर फैसले को गलत ठहरा रहा, जबकि दोनों ही झूठ बोल रहे हैं। कालेधन के सफाए को सरकार का नोटबंदी का फैसला साहसिक कदम था लेकिन बैंक कर्मियों ने धोखा दे दिया। यह बातें उन्होंने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में कहीं।

भाजपा नेता तरुण राठी के आमंत्रण पर गुरुवार को अमरोहा पहुंचे पंवार ने राष्ट्रीय मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि देश में विकास हो रहा है, लेकिन कश्मीर जैसी कई समस्याएं जस की तस बरकरार हैं। बोले कि अगर किसान ने चीनी मिलों को अपना गन्ना दिया है तो उन्हें उनका भुगतान क्यों नहीं मिल रहा? जबकि सरकार किसानों की हिमायती बन रही है। देश में पांच करोड़ धनाढ्य लोगों के ऐशो-आराम को ध्यान में रखते हुए सरकारी योजनाएं बनती हैं जिससे बाकी बचे 125 करोड़ लोगों की बलि चढ़ रही है। वहीं सरकार के नोटबंदी के फैसले को साहसिक कदम बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत पर शक नहीं किया जा सकता। कुछ बैंक कर्मियों ने सरकार को धोखा दे दिया, जिसके चलते काला धन सफेद हो गया। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने पर कहा कि यह प्राकृतिक न्याय की हत्या करने के समान है। शाहबानो के तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ इसी तरह कांग्रेस ने भी कानून लाकर न्याय की हत्या की थी। बोले कि उन्होंने 40 साल कानून पढ़ा और पढ़ाया है, किसी मामले की जांच किए बगैर किसी निर्दोष को जेल कैसे भेजा जा सकता है? तीन तलाक पर रोक के फैसले को उन्होंने जायज ठहराया। कहा कि जब इस्लामिक देश ही तीन तलाक को जायज नहीं ठहराते तो इसे यहां कैसे सही माना जा सकता है।

राहुल के मानसिक स्तर पर होता शक

हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जर्मनी में देश के खिलाफ बयानबाजी के सवाल पर कवि डॉ. हरिओम पंवार ने कहा कि उन्हें तो राहुल के मानसिक स्तर पर ही शक होता है। वह अपने पिता के विपरीत हैं। हर विषय पर वह इतना बोल जाते हैं, जिससे उनकी अज्ञानता परिलक्षित हो जाती है।

chat bot
आपका साथी