Coronavirus:केरल के नौ जमातियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों ने ली राहत की सांस Rampur News

जमातियों सहित अन्य लोगों की जांच की रिपोर्ट का लोगों को इंतजार था। ग्यारह लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 04:54 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 04:54 PM (IST)
Coronavirus:केरल के नौ जमातियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों ने ली राहत की सांस Rampur News
Coronavirus:केरल के नौ जमातियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों ने ली राहत की सांस Rampur News

रामपुर,जेएनएन। दिल्ली से लौटे केरल के नौ जमातियों समेत 11 की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है। राहत की बात यह है कि इनमें किसी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। दो अप्रैल को जिला अस्पताल के आइसोलेशन और क्वारंटाइन वार्ड में 16 लोगों को भर्ती किया गया था। इनमें 12 केरल से आए जमाती थे, जो निजामुद्दीन दिल्ली के मरकज में जलसे से लौटकर यहां आ गए थे। सभी शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला घेर मर्दान खां में एक मकान में ठहरे थे। इसके अलावा अन्य चार लोगों में एक व्यक्ति लुधियाना पंजाब का है, जबकि तीन स्थानीय हैं। स्थानीय लोगों में एक महिला है, जो मिलक तहसील क्षेत्र की है, जबकि दो लोग गंज कोतवाली क्षेत्र रहने वाले हैं। पंजाब का व्यक्ति शाहबाद रोड पर पुलिस को पड़ा मिला था। उसे खांसी हो रही थी। पुलिस ने उसे एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया था। इन सभी के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि इन 16 लोगों में 11 के सेंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है, जो निगेटिव है। इनमें नौ केरल के जमाती हैं। सीएमओ ने बताया कि सैफनी की मस्जिद में शुक्रवार को मिले 15 लोगों के सेंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट शनिवार तक आने की संभावना है। 

chat bot
आपका साथी