धान क्रय केंद्रों पर निगरानी बढ़ाने के आदेश

मुरादाबाद सर्किट हाउस में मंगलवार को धान खरीद की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई। इसमें ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 02:07 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 02:07 AM (IST)
धान क्रय केंद्रों पर निगरानी बढ़ाने के आदेश
धान क्रय केंद्रों पर निगरानी बढ़ाने के आदेश

मुरादाबाद : सर्किट हाउस में मंगलवार को धान खरीद की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई। इसमें जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को क्रय केंद्रों पर निगरानी बढ़ाने के साथ ही सत्यापन की कार्रवाई में तेजी लाने के आदेश दिए।

बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार राय ने बताया कि जनपद में 10 क्रय संस्थाओं के 64 क्रय केंद्रों पर जनपद को आवंटित लक्ष्य 80,000 मीट्रिक टन के सापेक्ष 16,724 किसानों से कुल 64,666.52 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। किसानों को 76.55 फीसद भुगतान भी कर दिया गया है, जबकि 4,944 किसानों का कुल 2,834.44 लाख का भुगतान अभी शेष है। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन प्रति केंद्र पर दस किसानों से 30 मीट्रिक टन धान की खरीद करने के निर्देश दिए। बैठक में एनसीसीएफ संस्था के क्रय केंद्र नोडल अधिकारियों ने बताया कि संस्था के मलहूपुरा क्रय केंद्र को छोड़कर शेष क्रय केंद्रों पर नियमित रूप से केन्द्र प्रभारी उपस्थित नहीं मिलते हैं। अभी तक एनसीसीएफ संस्था के जनपद में स्थापित आठ न क्रय केंद्रों पर 1429 किसानों से 4782.30 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। मात्र 265 किसानों को भुगतान किया गया है। इसी प्रकार यूपी स्टेट एग्रो संस्था के चार क्रय केंद्रों पर अभी तक 757 किसानों से 2374.92 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। भुगतान भी 33 फीसद किसानों को हो पाया है। यूपी एसएस संस्था के जनपद में स्थापित दो क्रय केन्द्रों पर अभी तक 4153.74 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसमें मात्र 758 किसानों का भुगतान किया गया है, जो कि कुल भुगतान का 56.83 प्रतिशत है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन लक्ष्मीशंकर सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रेरणा सिंह, उपजिलाधिकारी बिलारी प्रशांत तिवारी, समस्त क्रय संस्थाओं के जिला प्रबंधक तथा धान क्रय केंद्रों पर तैनात नोडल अधिकारीगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी