अब पूर्व विधायक ने लगाया पार्टनर पर धोखाधड़ी का आरोप

अब पूर्व विधायक ने लगाया पार्टनर पर धोखाधड़ी का आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 02:53 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 02:53 AM (IST)
अब पूर्व विधायक ने लगाया पार्टनर पर धोखाधड़ी का आरोप
अब पूर्व विधायक ने लगाया पार्टनर पर धोखाधड़ी का आरोप

मुरादाबाद, जेएनएन। पूर्व विधायक विजय यादव ने एसएसपी को तहरीर देकर पार्टनर अनिल तोमर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ठाकुरद्वारा के सरकड़ा करीम गांव निवासी पूर्व विधायक विजय कुमार यादव ने तहरीर में कहा है कि वह स्वदेशी कंस्ट्रेक्शन के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। कंपनी ने लाकड़ी फाजलपुर स्थित अपनी जमीन पर आवासीय कॉलोनी बनाने के लिए इलेविन ऑर्चिड की स्थापना 26 नंवबर वर्ष 2011 को की थी। बाकायदा पार्टनरशिप डीड रजिस्टर्ड हुई। डीड के अनुसार निर्माण का ठेका अनिल तोमर की भारत कंस्ट्रेक्शन कंपनी को दिया गया। उन्हें 18 करोड़ रुपये का भुगतान भी हुआ। दो वर्ष तक वह हमारी कंपनी की जानकारी के बगैर आवास बेचते रहे। अपनी मर्जी से कंपनी की बैलेंस सीट बनवा ली। उन्होंने 18 मार्च को नोटिस देकर हिसाब मांगा लेकिन, अनिल तोमर ने मनमानी करते हुए तीन करोड़ से अधिक के बैनामे नोटिस देने के बाद भी कर दिए। 30-35 करोड़ का घोटाला करके अनिल तोमर उन्हीं को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने रजिस्ट्री दफ्तर पर कई सवाल खड़े किए। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है। पूर्व विधायक का इलेविन ऑर्चिड से कोई लेना देना नहीं

इलेविन ऑर्चिड के पार्टनर अनिल तोमर का कहना है कि पूर्व विधायक का इलेविन ऑर्चिड से कोई लेनादेना नहीं है। वह दिखाएं किस तरह आवासीय कॉलोनी बनाने को उन्होंने रकम दी है। मैंने अपने सारे कागजात बैलेंस सीट वगैरहा गुरुवार को थाने में दे दिए हैं। तीन करोड़ रुपये मेरी कंपनी के निकल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी