मुरादाबाद में बरातियों से भरी कार नहर में गिरी, युवक की मौत

मूढ़ापांडे थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर बाद करीब दो बजे बरातियों से भरी कार नहर में पलट गई।

By Edited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 01:05 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 01:05 PM (IST)
मुरादाबाद में बरातियों से भरी कार नहर में गिरी, युवक की मौत
मुरादाबाद में बरातियों से भरी कार नहर में गिरी, युवक की मौत

मुरादाबाद । मूढ़ापांडे थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर बाद करीब दो बजे बरातियों से भरी एक कार नहर में पलट गई। जिसमें एक युवक की जहां मौत हो गई, वहीं दूल्हे के भाई समेत छह बराती घायल हो गए। उनका उपचार महानगर के विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है। मूंढापांडे थाना प्रभारी अजय गौतम के मुताबिक क्षेत्र के ग्राम दौलरा निवासी नजाकत अली के पुत्र बरकत की बरात बुधवार दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चूहा नंगला रवाना हुई। बरात में शामिल एक कार करीब दो बजे दलपतपुर-काशीपुर मार्ग पर नंगला चौकी से आधा किमी पहले दूधिया पीरो के पास एक ईट-भट्ठे के समीप पहुंची थी। कार रिजवान पुत्र मुजफ्फर चला रहा था। वाहन की गति 100 किमी प्रति घंटे से भी अधिक थी। चालक ने अचानक आपा खो दिया और कार सड़क से उतर नहर में जा गिरी। जिसमें चालक समेत कार सवार सात युवकों को गंभीर चोटें आई। इनमें शामिल रिजवान (18) पुत्र इकरार को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने रिजवान को मृत घोषित कर दिया। उधर कार सवार अन्य बरातियों में रहमत अली (18) पुत्र नजाकत अली, मुहम्मद रिजवान (23) पुत्र मुजफ्फर हुसैन, आसिम अली (19) पुत्र फरमूद अली, फरमान अली (17) जाबिर, मुबारक अली (15) पुत्र शकील, राशिद (20) पुत्र हनीफ का इलाज महानगर के विभिन्न अस्पतालों में हो रहा है। आसिम की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका इलाज कांठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में हो रहा है।

आड़े वक्त में टूटी वृद्ध पिता की लाठी

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम दौलरा निवासी इकरार अली पेशे से किसान हैं। उनके कंधे पर तीन बेटों के अलावा तीन बेटियों की जिम्मेदारी है। बच्चों के सहयोग से अभी वह बड़ी बेटी का निकाह ही कर पाए हैं। उनका मझला बेटा रिजवान मुरादाबाद स्थित एक फर्म में पीतल के सामान पर पालिस लगाने का काम करता था। जबकि बड़ा बेटा इमरान व छोटा फुरकान भी पिता का हाथ बंटाते थे। बुधवार को दोपहर तक इकरार के घर में खुशियों का डेरा था। दोपहर बाद करीब ढाई बजे पता चला कि रिजवान जिस वाहन पर सवार होकर बरात जा रहा था, वह नहर में गिर गई है। यह सुनते ही पिता बदहवासी के हाल में वह जिला अस्पताल पहुंचे। वृद्ध पिता ने जब पुत्र का शव देखा तो उनका कलेजा कांप उठा। सिर पकड़ कर वह जमीन पर बैठ गए। पंचनामा की कार्रवाई पूरी होने के बाद वृद्ध पिता अपने लख्तेजिगर का शव कंधे पर लेकर गांव की ओर निकल पड़ा। यह देख ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।

chat bot
आपका साथी