2009 से पोलियो बीमारी को मात दे रहे मुरादाबादी Moradabad news

पोलियो के खात्मे में भी मुरादाबाद अव्वल हो गया है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 10:41 AM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 11:20 AM (IST)
2009 से पोलियो बीमारी को मात दे रहे मुरादाबादी Moradabad news
2009 से पोलियो बीमारी को मात दे रहे मुरादाबादी Moradabad news

मुरादाबाद : पीतल नगरी के साथ ही पोलियो के खात्मे में भी मुरादाबाद अव्वल हो गया है। वर्ष 2009 से मुरादाबाद में पोलियो का कोई केस नहीं मिला है। इतना ही नहीं अब शहर से लेकर गांव-देहात में भी किसी तरह का कोई विरोध नहीं होता है। इसमें भी जिले के लोगों ने मिसाल बना दी है।

लोगों ने दिखाया हौसला 

पोलियो के मामले में वर्ष 2006 से 2010 के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के जनेवा कार्यालय में विश्व मानचित्र पर मुरादाबाद रेड लाइट से चिह्नित कर दिया गया था। लोगों का मानना था कि सबसे बाद में मुरादाबाद से पोलियो खत्म होगा। मुरादाबाद के लोगों ने हौसला दिखाया और एक-दूसरे को पोलियो की गंभीरता के बारे में बताया। इसके बाद 2009 में मुरादाबाद से पोलियो खात्मे की घोषणा कर दी। पोलियो का इतिहास जिंदा रखने के लिए एतिहासिक कदम उठाए गए। 23 फरवरी 2013 में जैन मंदिर के निकट विश्व स्तरीय चौक बनाया गया। फरवरी 2014 में पोलियो की गौरव गाथा व्यक्त करने के लिए जिला अस्पताल गैलरी में पोलियो गैलरी बनाई गई। ये लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है। 

अब जागरूक हो चुके हैं लोग 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि 2009 के बाद से कोई भी पोलियो केस नहीं मिला है। लोगों में अब बहुत जागरूकता है। बच्चों का भविष्य उनके लिए सर्वोपरि है। 

chat bot
आपका साथी