Moradabad Panchayat Election 2021 : रात तक जमा होती रहीं मतपेटियां, दो को होगी मतगणना

Moradabad Panchayat Election 2021 मतदान के बाद रात तक पीठासीन अधिकारियों ने ब्लॉक मुख्यालय पर बनाए गए मतगणना केंद्रों पर अपनी मतपेटियां जमा की। मतपेटी जमा होते ही पीठासीन अधिकारी अपने घरों के लिए रवाना हो गए। अब मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 09:37 AM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 09:37 AM (IST)
Moradabad Panchayat Election 2021 : रात तक जमा होती रहीं मतपेटियां, दो को होगी मतगणना
पीठासीन अधिकारी अपने घरों के लिए रवाना हो गए।

मुरादाबाद। मतदान के बाद रात तक पीठासीन अधिकारियों ने ब्लॉक मुख्यालय पर बनाए गए मतगणना केंद्रों पर अपनी मतपेटियां जमा की। मतपेटी जमा होते ही पीठासीन अधिकारी अपने घरों के लिए रवाना हो गए।

जिले के आठों ब्लॉक मुख्यालय के आसपास स्थित विद्यालयों को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना केंद्र में स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की गई। जिले के सभी मतदेय स्थलों से आए पीठासीन अधिकारियों ने मतगणना केंद्रों पर अपनी मतपेटिका जमा कर दी। जिन मध्य स्थलों पर देर तक मतदान हुआ वहां मतपेटियां देर से जमा हो सकीं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति जायसवाल ने बताया कि मतपेटियां को कड़ी सुरक्षा में रखवा दिया गया है। दो मई को मतगणना होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गईंं हैं । कुछ घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो पूरे जनपद में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण रहे। लोगाें ने मतदान में उत्साह दिखाया।

रात तक जो आंकड़े मिले उसके अनुसार 74.69 फीसद मतदान हुआ है। देर रात तक मतपेटियां जमा हो रहीं थीं। फाइनल मतदान फीसद में कुछ अंतर संभव है।

राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी