Night Curfew हटाने के लिए मुरादाबाद में भजन कीर्तन कर किया प्रदर्शन, बोले-कोरोना काल में बंद रही कमाई, अब ताेे राहत दे शासन

Bhajan Kirtan for removing Night Curfew कोरोना संक्रमण के हालात सुधरने के बाद बावजूद प्रशासन की ओर से रात्रि कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई है। इसके चलते धार्मिक आयोजन नहीं हो पाने का सीधा प्रभाव भजन गायकों पर पड़ रहा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 01:30 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 01:30 PM (IST)
Night Curfew हटाने के लिए मुरादाबाद में भजन कीर्तन कर किया प्रदर्शन, बोले-कोरोना काल में बंद रही कमाई, अब ताेे राहत दे शासन
अधिकांश भजन गायक रोजी रोटी का साधन नहीं जुटा पाए हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। Bhajan Kirtan for removing Night Curfew : कोरोना संक्रमण के हालात सुधरने के बाद बावजूद प्रशासन की ओर से रात्रि कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई है। इसके चलते धार्मिक आयोजन नहीं हो पाने का सीधा प्रभाव भजन गायकों पर पड़ रहा है। अधिकांश भजन गायक रोजी रोटी का साधन नहीं जुटा पाए हैं। ऐसे में अपनी मांग को लेकर उन्होंने अनूठा तरीका अपनाया। भजन गायकों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर हारमोनियम और ढोलक के साथ भजन गाकर विरोध जताया। इसके साथ ही ज्ञापन सौंपकर रात्रि कालीन कर्फ्यू में ढील दिए जाने की मांग भी उठाई।

जन जागरण सेवा ट्रस्ट एवं कलाकार समिति के सदस्य कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां हारमोनियम और ढोलक बजाकर भजन कीर्तन किया। संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार कहना था कि कोरोना काल में बंद हुए काम धंधे शुरू होते जा रहे हैं। यहां तक कि स्कूल भी खुल गए हैं। लेकिन रात्रि कालीन कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई है। ऐसे में धार्मिक आयोजन नहीं हो पा रहे। आयोजन नहीं होने के से कलाकारों को काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने मांग उठाई कि रात्रि काल में धार्मिक आयोजन में छूट दी जाए। प्रदर्शन करने वालों में राजकुमार गोस्वामी, राकेश कुमार, अमित राज, सुदेश कुमार, अनुराग रोहिला, पप्पू लहरी, ज्ञानचंद्र शर्मा, राजेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

श्वेतांबर जैन मंदिर में हुआ महापूजन : सोमवार को श्वेतांबर जैन मंदिर में चतुर्थ पर्वाधिराज पर्यषण पर्व पर सुबह में स्नात्र पूजा तिलक चंद, सुशील कुमार जैन ने कराई। इसमें सभी ने भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद जैन ग्रंथ श्री कल्पसूत्र का नाकोड़ा तीर्थ से पधारे गुरुजनों ने प्रवचन किया। दोपहर में मंदिर में भक्तांबर महापूजन किया गया। बनारसी दास, चमनलाल कैलाश चंद्र के परिवार से लता जैन, सोनू जैन, मनीष जैन, संजय जैन द्वारा महापूजन कराया गया। अध्यक्षता सभा प्रधान राजेंद्र जैन संचालन राजीव जैन ने किया। इसमें कोमल जैन, संजय जैन, प्रफुल्ल जैन, निर्मला जैन, पूजा जैन, रिशा जैन, इंदू जैन, नीरज जैन, नीनू जैन, सपना जैन, मोनिका जैन आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी