मुरादाबाद को फ्रांस से तोहफे में मिला ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट, जानें प्लांट शहर के किस अस्पताल में लगेगा

Moradabad got oxygen generator plant as gift from France टीएमयू हास्पिटल को फ्रांस सरकार ने एक आक्सीजन जनरेटर प्लांट बतौर उपहार दिया है। प्लांट इंडिया-फ्रांस पार्टनरशिप का प्रतिफल है। टीएमयू हास्पिटल के निदेशक अजय गर्ग ने बताया कि 13 क्यूबिक मीटर का यह प्लांट जल्द ही चालू हो जाएगा।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 01:13 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 01:13 PM (IST)
मुरादाबाद को फ्रांस से तोहफे में मिला ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट, जानें प्लांट शहर के किस अस्पताल में लगेगा
तीर्थंकर महावीर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दो आक्सीजन प्लांट पहले से ही लगे हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad got oxygen generator plant as gift from France : टीएमयू हास्पिटल को फ्रांस सरकार ने एक आक्सीजन जनरेटर प्लांट बतौर उपहार दिया है। यह प्लांट इंडिया-फ्रांस पार्टनरशिप का प्रतिफल है। टीएमयू हास्पिटल के निदेशक अजय गर्ग ने बताया कि 13 क्यूबिक मीटर का यह प्लांट जल्द ही चालू हो जाएगा। तीर्थंकर महावीर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दो आक्सीजन प्लांट पहले से ही लगे हैं। ये दोनों प्लांट 30-30 क्यूबिक मीटर की क्षमता के हैं।टीएमयू मेडिकल हास्पिटल की सहूलियतें निरंतर बढ़ रही हैं।

800 से ज्यादा बेड्स की क्षमता का यह चिकित्सालय अति आधुनिक है। जिसमें मल्टी और सुपर स्पेशियलिटी सरीखी इलाज की सहूलियतें हैं। यूपी गवर्नमेंट की ओर से तीर्थंकर महावीर मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर कोविड काल में टीएमयू-19 कोविड हास्पिटल लेवल-4 का दर्जा प्राप्त है। जिसके बूते टीएमयू-19 कोविड हास्पिटल सूबे के 58 प्राइवेट और सरकारी कालेजों में अव्वल आ चुका है।

बालीवुड सेलिब्रेटीज में सोनू निगम, सुखविंदर सिंह, शान, अरमान मलिक, तलत अजीज सरीखे सिंगर्स अलग-अलग वीडियो जारी करके हौसला अफजाई कर चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी टीएमयू की उपलब्धियों की सराहना कर चुके हैं। टीएमयू का आला प्रबंधन कोविड काल में पहले दिन से ही यूपी सरकार के साथ खड़ा है। टीएमयू कोविड हस्पिटल की अपर मुख्य सचिव- चिकित्सा शिक्षा डा. रजनीश दूबे ने भी सराहा था।

दावा है कि कोविड मरीजों के बेहतर इलाज के लिए टीएमयू कोविड-19 हास्पिटल सूबे में नम्बर वन आ चुका है। टीएमयू हास्पिटल ने कोविड के दौरान उम्दा इलाज करके 58 प्राइवेट व सरकारी मेडिकल कालेजों में बाजी मारकर नम्बर वन आ चुका है।टीएमयू के चांसलर सुरेश जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन और एमजीबी अक्षत जैन ने टीएमयू कोविड-19 हास्पिटल को आक्सीजन जनरेटर प्लांट गिफ्ट करने के लिए फ्रांस सरकार के संग-संग भारत सरकार का भी शुक्रिया अदा किया है।

chat bot
आपका साथी