Moradabad Education News : रिजल्ट रोकने पर पब्लिक स्कूलों के विरोध में उतरे अभिभावक

फीस जमा नहीं करने पर बीते सत्र का रिपोर्ट कार्ड रोकने के विरोध में मुरादाबाद पेरेंट्स आफ आल स्कूल के नेतृत्व में डीआइओएस को ज्ञापन दिया गया। पब्लिक स्कूलों ने रिपोर्ट कार्ड के साथ ही आनलाइन पढ़ाई से वंचित कर दिया है जबकि बीते सत्र में पढ़ाई आफलाइन नहीं हुई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 09:56 AM (IST)
Moradabad Education News : रिजल्ट रोकने पर पब्लिक स्कूलों के विरोध में उतरे अभिभावक
पब्लिक स्कूलों की मनमानी नहीं रुकी तो आंदोलन तेज होगा।

मुरादाबाद। फीस जमा नहीं करने पर बीते सत्र का रिपोर्ट कार्ड रोकने के विरोध में मुरादाबाद पेरेंट्स आफ आल स्कूल के नेतृत्व में डीआइओएस को ज्ञापन दिया गया। पब्लिक स्कूलों ने रिपोर्ट कार्ड के साथ ही आनलाइन पढ़ाई से वंचित कर दिया है जबकि बीते सत्र में पढ़ाई आफलाइन नहीं हुई।

स्कूलों के खर्चे बचे, शिक्षकों को आधा वेतन दिया लेकिन, अभिभावकों से फीस पूरी ली गई। कोरोना काल में तमाम लोगों के काम व बिजनेस ठप हो गए। स्कूल के खर्च कम हो गए लेकिन, मासिक फीस के अलावा कंपोजिट फीस वसूली जा रही है। इसका भी विरोध किया गया। ज्ञापन में 20 मई का आदेश लागू करने, आइनलाइन परीक्षा फीस नहीं ली ल‍िए जाने आदि की मांग की गई है। मुरादाबाद पेरेंटस आफ आल के संयोजक अनुज गुप्ता ने डीआइओएस को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पब्लिक स्कूलों की मनमानी नहीं रुकी तो आंदोलन तेज होगा।

chat bot
आपका साथी