Moradabad coronavirus news : ​​​​​कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों से होगी पूछताछ, जानिए क्या है वजह

Moradabad coronavirus news कई जगहों पर फ‍िर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं इसे देखते हुए मुरादाबाद में भी स्‍वास्‍थ्‍य महकमे ने एहत‍ियात बरतना शुरू कर द‍िया है। अब कोरोना संक्रमण से उबर चुके मरीजों से उनके स्‍वास्‍थ्‍य का हाल पूछा जाएगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 11:50 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 11:50 AM (IST)
Moradabad coronavirus news : ​​​​​कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों से होगी पूछताछ, जानिए क्या है वजह
कोरोना संक्रमण से उबर चुके मरीजों से उनके स्‍वास्‍थ्‍य का हाल पूछा जाएगा।

मुरादाबाद, जेएनएन। Interrogation of patients who have recovered from corona infection। कोरोना संक्रमण को मात देने वाले लोगों से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हालचाल पूछेंगे। जिले में अब तक 10, 409 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से कुछ लोगों को संक्रमण की वजह से खांसी, सांस लेने में परेशानी, थकान बने रहना, भूख न लगना, नींद नहीं आना, जोड़ों में दर्द की शिकायत हो रही है। ऐसे लोगों को इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी फोन करेंगे। उनकी सेहत के बारे में पूछेंगे। दरअसल राजधानी दिल्ली के साथ पास के जनपदों में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है।

कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही अब जिले में संक्रमण से ठीक हुए लोगों से फोन पर पूछा जाएगा। कोरोना से ठीक हुए मरीजों का ही परीक्षण किया जाएगा। मरीज को पोस्ट कोविड केयर में दिखाना होगा। ऐसे मरीजों को 15 दिन तक लगातार इलाज बताया जा रहा है। लंबे समय तक खांसी वाले मरीजों को सबसे पहले परीक्षण की सलाह दी जा रही है। अब तक जिले में 10,744 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 10,409 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग पोस्ट कोविड केयर पर ध्यान दिया जा रहा है। हमारे पास संक्रमितों का पूरा डाटा है। उसमें दर्ज नंबरों पर काल करके मरीज का हालचाल पूछा जाएगा। इसके साथ ही अगर उन्हें कोई दिक्कत होती है तो अस्पताल भी बुलाया जाएगा। सर्दी में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना देकर ज‍िले में स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग पूरी तत्‍परता बरत रहा है। 

chat bot
आपका साथी