Moradabad coronavirus news : अब ज‍िले में सिर्फ चार ही कोरोना एक्टिव केस, कोव‍िड-19 गाइडलाइन का करते रहें पालन

शुक्र है अब जिले में कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हो रही है। सोमवार को भी एक भी कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट नहीं आई है। दो लोग स्वस्थ हो गए। अब सिर्फ चार लोग ही कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज बचे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 01:12 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 01:12 PM (IST)
Moradabad coronavirus news : अब ज‍िले में सिर्फ चार ही कोरोना एक्टिव केस, कोव‍िड-19 गाइडलाइन का करते रहें पालन
शारीरिक दूरी के नियम और मास्क लगाने को नहीं भूलना है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। शुक्र है अब जिले में कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हो रही है। सोमवार को भी एक भी कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट नहीं आई है। दो लोग स्वस्थ हो गए। अब सिर्फ चार लोग ही कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज बचे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि हम लोगों को पूरी तरह से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है। शारीरिक दूरी के नियम और मास्क लगाने को नहीं भूलना है। लगातार हाथों को सैनिटाइज करते रहें। 

रामपुर में भी कोरोना संक्रमण से राहत : रामपुर जिले में कोरोना का वार अब धीमा होने लगा है। लोग संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन उनमें मामूली लक्षण हैं। इसके चलते उन्हें अस्पतालों में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही। हालांकि, हाेम आइसाेलेशन में रखकर पूरी निगरानी की जा रही है। उन्हें लक्षण के मुताबिक दवाएं दी जा रहीं हैं। वर्तमान में पांच सक्रिय मरीज रह गए हैं, जिनका होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर अप्रैल माह में आई थी। दो माह तक इसने यहां भारी तबाही मचाई। हजारों लोग संक्रमित हुए। 100 से ज्यादा की जान चली गई। एक समय ऐसा भी आया, जब जिले में करीब दो हजार सक्रिय मरीज हो गए थे। इनकी संख्या बढ़ने से कोविड अस्पताल फुल हो गए थे। लोगों को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही थी। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। कोरोना की लहर का असर खत्म होने लगा है। सिर्फ पांच मरीज रह गए हैं। जो मरीज अब मिल रहे हैं, उनमें मामूली लक्षण हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव यादव बताते हैं कि मामूली लक्षण होने पर मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। उन्हें लक्षण के मुताबिक, दवा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लापरवाही न करें। अभी कोरोना का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। तीसरी लहर आने की संभावना है। ऐसे में पूरी सावधानी रखें। कोविड नियमों का पालन करते रहें। मास्क जरूर लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें।

chat bot
आपका साथी