Moradabad coronavirus news : जिले में 89 कोरोना संक्रमित, तीन की मौत

Moradabad coronavirus news 2334 लोगों की निगेटिव मिली रिपोर्ट। 129 लोगों ने दी कोरोना को मात। लगातार बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्‍या।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 10:05 PM (IST)
Moradabad coronavirus news : जिले में 89 कोरोना संक्रमित, तीन की मौत
Moradabad coronavirus news : जिले में 89 कोरोना संक्रमित, तीन की मौत

मुरादाबाद।  शुक्रवार को आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट में 89 लोग संक्रमित हुए हैं। शहर की पॉश कालोनियों समेत घनी आबादी वाले इलाकों में भी लोग संक्रमित हुए हैं। हालात ये हैं कि लोग शारीरिक दूरी के नियम का पालन और मास्क नहीं लगा रहे हैं। इस वह से संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि जिगर कालोनी, दीनदयाल नगर, शहनाई मंडप के पास, नवाबपुरा, शाहपुर तिगरी, अली नगर कुंदरकी, नवादा, लालबाग कहारो का मंदिर, लाजपतनगर, काेठीवाल नगर, लाइनपार, अगवानपुर, विकास भवन, सिविल लाइन, रामगंगा विहार, आशियाना कालोनी फेस दो, खुशहालपुर, भट्ठी स्ट्रीट, हरथला, नवीन नगर, इंद्रा कालोनी कटघर, जिगर कालोनी, कटरा नाज, प्रिंस रोड कालोनी चंद्र नगर, वीरपुर गांव दलपतपुर, कुमार कुंज कालोनी, लाइनपार के लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं मीरपुर मझोला के 59 वर्षीय बुजुर्ग, इंद्रा कालोनी कटघर के 70 वर्षीय, आवास विकास कालोनी सिविल लाइन के 60 वर्षीय बुजुर्ग की संक्रमण से मौत हुई है। 2,334 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। कोरोना को मात देने वाले 129 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।

chat bot
आपका साथी