Moradabad coronavirus news : जिले में मिले 154 कोरोना संक्रमित, जानिए कौन-कौन से इलाके में मिले मरीज

Moradabad coronavirus news जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्‍या रोजाना शतक पार कर रही है। ऐसे में स्‍वास्‍थ्‍य महकमे की भी चिंता बढ़ती जा रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 07:45 PM (IST)
Moradabad coronavirus news :  जिले में मिले 154 कोरोना संक्रमित, जानिए कौन-कौन से इलाके में मिले मरीज
Moradabad coronavirus news : जिले में मिले 154 कोरोना संक्रमित, जानिए कौन-कौन से इलाके में मिले मरीज

मुरादाबाद। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट में बच्चा जेल की बंदी, नारी निकेतन की संवासिनी समेत 154 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित पॉश कालोनी के अलावा शहर की घनी आबादी के सभी क्षेत्रों में पुष्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कराने के साथ ही लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल भिजवाया है। वहीं 130 लाेगों ने कोरोना को मात दी है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि शनिवार को आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट में 154 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें मिलन विहार दो, सिरकोई भूड़, बच्चा जेल, कोठीवाल नगर, ताड़ीखाना, चिड़िया टोला लाइनपार, बुद्धि विहार, मिलन विहार, टीडीआइ सिटी, नारी निकेतन, आशियाना कालोनी, नया गांव, पीतल नगरी, बंगला गांव, सराय कोठीवालान, मिलन रोड, पटपट सराय, हिमगिरि कालोनी, कोहना मुगलपुरा, उत्तर रेलवे, रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर, रामगंगा विहार फेस सेकंड, बाजार गंज, शहनाई मंडप आवास विकास सिविल लाइन, जैन मंदिर के पास, जिगर हाइट, रंगोली कालोनी रामगंगा विहार, गांधी नगर, बड़ा मंदिर के पास मझोला आदि क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं। एंटीजन टेस्ट करने गई डॉक्टरों की टीमों ने लोगों को शारीरिक दूरी के नियम के साथ ही मास्क लगाने पर जोर दिया। बताया गया कि बिना जरूरत बाहर नहीं निकलें। दो फीट से अधिक फासले से बात करें। बीमार को जरूरत पड़ने पर ही अस्पताल लेकर जाएं।

chat bot
आपका साथी