Coronavirus:लॉकडाउन तोडऩे वालों की ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी Moradabad News

सीओ सिविल लाइंस ने ड्रोन कैमरे से किया चक्कर की मिलक का निरीक्षण। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है प्रशासन।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 03:23 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 03:23 PM (IST)
Coronavirus:लॉकडाउन तोडऩे वालों की ड्रोन  कैमरों से हो रही निगरानी Moradabad News
Coronavirus:लॉकडाउन तोडऩे वालों की ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी Moradabad News

मुरादाबाद,जेएनएन। एसएसपी अमित पाठक ने लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नए तरीके से रणनीति बनाई है। पुलिस बहाने बाजी करके घरों से निकलने वालों से सख्ती से निपटेगी। इसके लिए ड्रोन कैमरों से शहर की निगरानी कराई जा रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित करके पुलिस कार्रवाई करेगी।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक में सीओ सिविल लाइन्स दीपक भूकर ने ड्रोन कैमरे से निगरानी से चक्कर की मिलक की गलियों और छतों पर को ड्रोन कैमरे से निरीक्षण कराया। साथ ही कहा गया कि जहां भी भीड़ दिखाई दे उनकी नजदीक से फोटो खींची जाए, जिससे उनकी पहचान हो सके और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. साथ ही सड़क पर बिना किसी कार्य के बाइक से बाहर निकलकर घूमने वाले लोगों के वाहन को भी सीज किया गया। सीओ सिविल लाइन्स आईपीएस एएसपी दीपक भूकर ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे जनपद में लॉकडाउन किया गया है. अभी भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है, जो लोग भी चिन्हित किए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। 

chat bot
आपका साथी