वर्चुअल रैली में राज्यमंत्री बोलीं, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़

Virtual Rally सम्मेलन को माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने भी संबोधित किया। कहा कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार एवं अपराध के खिलाफ सही कदम उठा रहे हैं।

By Vivek BajpaiEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:44 PM (IST)
वर्चुअल रैली में राज्यमंत्री बोलीं, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़
वर्चुअल रैली में राज्यमंत्री बोलीं, बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़

जेएनएन, सम्भल। चन्दौसी में भारतीय जनता पार्टी का वर्चुअल सम्मेलन हुआ। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं उच्च शिक्षा, विज्ञान व प्रौद्योगिक राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, इसलिए उनका सम्मान सर्वोपरि है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के बचाव, राहत के लिए सही समय पर बंदी करके देश की जनता की रक्षा की है। जिस तरह एक पिता अपने बच्चों की देखभाल करता हैं उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 135 करोड़ जनता का ध्यान रखा।

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार एवं अपराध के खिलाफ सही कदम उठाकर अपनी कथनी पर अमल कर रहे हैं। सम्मलेन में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य मंजू दिलेर, जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खडग़वंशी, कमल कुमार कमल, भुवनेश राघव, पालिकाध्यक्ष इन्दुरानी, अर्जुन वाल्मीकि, डॉ. अमित वाष्र्णेय, परमेश्वर लाल सैनी, डॉ. टीएसपाल, मनोज कठेरिया, सतीश अरोरा, अंकित जैन, आकाश अग्रवाल, मीनाक्षी सागर, साक्षी सिंह, डॉ. विशाल चौहान, पुष्पलता पाल, राजकुमार ठाकरे, राजेश शंकर राजू, गिरीश रतन, शुभम अग्रवाल, तरुण नीरज, आईपीएस चौहान, चंद्रसैन छोटू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी