लक्सर हरिद्वार रेल मार्ग दोहरीकरण का काम अब 11 अक्टूबर से होगा शुरू, नहीं चलेंगी ये ट्रेनें Moradabad news

लक्सर हरिद्वार रेल मार्ग दोहरीकरण का काम अब 11 अक्टूबर से चालू होगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 05:57 PM (IST)
लक्सर हरिद्वार रेल मार्ग दोहरीकरण का काम अब 11 अक्टूबर से होगा शुरू, नहीं चलेंगी ये ट्रेनें Moradabad news
लक्सर हरिद्वार रेल मार्ग दोहरीकरण का काम अब 11 अक्टूबर से होगा शुरू, नहीं चलेंगी ये ट्रेनें Moradabad news

 मुरादाबाद: कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी (सीआरएस) से निरीक्षण का समय नहीं मिल पाने के कारण लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग दोहरीकरण का कार्य शुरू करने की तारीख दो दिन आगे बढ़ा दी गई है। मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि अब यह काम नौ अक्टूबर से प्रस्तावित था, लेकिन अब से 11 अक्टूबर से कराया जाएगा। दोहरीकरण के कारण देहरादून के लिए दस जोड़ी और हरिद्वार की नौ जोड़ी ट्रेनें नहीं चलेंगी।  कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते तक चलाया जाएगा। 

नौ अक्टूबर से काम शुरू करने का जारी किया था पत्र 

उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से लक्सर व हरिद्वार के बीच पांच स्टेशन में से पहले चरण में तीन स्टेशनों पर (लक्सर से एथल) लाइन दोहरीकरण का काम नौ अक्टूबर से शुरू करने के लिए पत्र जारी किया था। रेलवे प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। रेलवे के निर्माण विभाग ने मंडल रेल प्रशासन को पत्र दिया कि दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद कमिश्नर रेलवे आफ सेफ्टी द्वारा निरीक्षण अनिवार्य होता है। 

19 अक्टूबर को सीआरएस करेंगे दोहरीकरण का निरीक्षण 

सीआरएस 17 अक्टूबर को निरीक्षण के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, इसके बजाय 19 अक्टूबर को सीआरएस दोहरीकरण का निरीक्षण करेंगे। इसके चलते निर्माण विभाग 11 अक्टूबर से लक्सर-हरिद्वार के बीच दोहरीकरण का काम करने का प्रस्ताव दिया है। मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि लक्सर हरिद्वार दोहरीकरण का काम नौ के बजाय 11 अक्टूबर से शुरू किया जाना है। सीआरएस के बाहर होने के कारण तारीख बढ़ाया गया है। 

 ये ट्रेनें 11 से 19 अक्टूबर तक रहेगी निरस्त 

- देहरादून हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस (अप व डाउन )

- अमृतसर हरिद्वार जनशताब्दी (अप व डाउन )

- बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस (अप व डाउन ) 

- उदयपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस (अप व डाउन )

- रामनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस (अप व डाउन )

- इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस (अप व डाउन )

- जम्मूतवी हरिद्वार एक्सप्रेस (अप व डाउन )

- अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस (अप व डाउन )

- अप व डाउन बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस 

- कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस (अप व डाउन )

- वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस (अप व डाउन )

- उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस (अप व डाउन )

- ऋषिकेश देहरादून पैसेंजर (अप व डाउन )

- इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस (अप व डाउन )

- सहारनपुर देहरादून पैसेंजर (अप व डाउन )

- ओखा-देहरादून एक्सप्रेस (अप व डाउन )

- कुचीबेली-देहरादून एक्सप्रेस (अप व डाउन )

तीन दिन रहेगी निरस्त 

- नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस (अप व डाउन) 11,15,17 अक्टूबर को 

ये ट्रेनें बीच रास्ते से होगी वापस 

- नई दिल्ली देहरादून शताब्दी सहारनपुर तक (अप व डाउन )

- देहरादून-गोरखपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस नजीबाबाद तक (अप व डाउन )

-अहमदाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस मेरठ तक (अप व डाउन )

- लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हरिद्वार एक्सप्रेस निजामउद्दीन तक (अप व डाउन )

- हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस लखनऊ तक (अप व डाउन )

- हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस लखनऊ तक (अप व डाउन )

- बलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस निजामउद्दीन तक (अप व डाउन )

- मदुरै देहरादून एक्सप्रेस निजामउद्दीन तक (अप व डाउन ) 

- दिल्ली हरिद्वार पैसेंजर लक्सर तक (अप व डाउन )

chat bot
आपका साथी