धरातल पर दिखें विकास कार्य : सांसद

बहजोई: जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में सांसद ने प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 May 2018 12:41 AM (IST) Updated:Tue, 15 May 2018 12:41 AM (IST)
धरातल पर दिखें विकास कार्य : सांसद
धरातल पर दिखें विकास कार्य : सांसद

बहजोई: जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में सांसद ने प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्धारित समय में विकास कार्यो को पूरा करने के साथ ही योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने की बात कही। कुछ विभाग के अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी न देने पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि विकास कार्य धरातल पर दिखाई देने चाहिए न कि केवल कागजों में। सांसद के सवालों पर कई अधिकारी बगलें झांकते नजर आए।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सांसद सत्यपाल सैनी ने कहा कि विकास कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। समीक्षा के दौरान बताया गया कि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत मंडल का प्रथम स्थान है। पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण केन्द्र जनपद में स्थापित किया जायेगा। सांसद ने शीघ्र केन्द्र स्थापित करने को कहा ताकि नौजवानों को प्रशिक्षण दिया जा सके। पेंशन योजना के तहत 475 पात्रों के आवेदन लंबित चल रहे है, उनका सत्यापन जल्द से जल्द कराए जाने की बात कही। जनपद में 6629 दिव्यांग पेंशनर्स हैं, जबकि 2691 लोगों को पारिवारिक पेंशन योजना से लाभ दिया गया है। सांसद ने कहा कि आवास योजना में धांधली की शिकायतें आ रही हैं जो पात्र नहीं हैं उनको किसी भी हालत में आवास नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू, काली खांसी, टीबी, मलेरिया से मरने वाले रोगियों की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए बीएसए डॉ. सत्यनारायण से नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि बच्चों को ड्रेस वितरण में किसी भी जनप्रतिनिधि को क्यों नही बुलाया जाता है। आगे से किसी भी कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि को अवश्य बुलायें। कृषि विभाग के अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि जनपद के किसानों के साथ किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। किसानों को बीमा योजना के बारे में अवगत कराएं व प्रचार प्रसार करें। सांसद द्वारा पूछे गए सवालों व योजनाओं के बारे में कुछ विभाग के अधिकारी जानकारी नहीं दे पाए, जिस पर सांसद ने कहा कि अगली बैठक में पूर्ण तैयारी करके आएं। सरकार ने गरीबों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं जिनका लाभ गरीबों को मिले। जिलाधिकारी आंनद कुमार ¨सह ने सभी अधिकारियों की ओर से सांसद को आश्वासन देते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का लाभ हर गरीब जरूरतमंद को दिलाएगें। इस अवसर पर सीडीओ शम्भूनाथ तिवारी, पीडी, डीपीआरओ, डीएसओ, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, डीडीओ, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, चन्दौसी पालिकाध्यक्ष इंदूरानी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी