Coronavirus:लॉकडाउन के दौरान वीडियो क्लास से पढ़ेंगे केंद्रीय विद्यालय के बच्चे Moradabad News

आठवीं तक के बच्चे अगली क्लास में किए गए प्रमोट । सभी शिक्षकों को लर्निंग वीडियो बनाने के दिए आदेश। छात्रों की पढ़ाई में नहीं होगी बाधा।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:30 PM (IST)
Coronavirus:लॉकडाउन के दौरान वीडियो क्लास से पढ़ेंगे केंद्रीय विद्यालय के बच्चे Moradabad News
Coronavirus:लॉकडाउन के दौरान वीडियो क्लास से पढ़ेंगे केंद्रीय विद्यालय के बच्चे Moradabad News

मुरादाबाद (प्रदीप चौरसिया)। लॉकडाउन के दौरान केंद्रीय विद्यालय संगठन अप्रैल से वीडियो क्लास चालू करने जा रहा है। इसके लिए बच्चों को स्कूल जाना नहीं पड़ेगा और घर पर ही विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर वीडियो के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। शिक्षकों को घर में रहकर लर्निंग वीडियो बनाने का आदेश दिए गए हैं।

कोरोना के बाद देशभर में लॉकडाउन कर दिया है। जबकि शिक्षण संस्थाएं भी 12 मार्च से बंद हैं। केंद्रीय विद्यालय के अधिकांश कक्षाओं की सभी विषय की परीक्षा नहीं हो पाई हैं। है। लिहाजा सरकार के आदेश पर कक्षा आठ तक के बच्चों को बिना परीक्षा के पास करते हुए अगली कक्षा प्रमोट कर दिया है। कक्षा 9 व 11 के बच्चों के बारे में अभी कोई निर्देश नहीं आए हंै। शैक्षिक सत्र लेट न हो इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन अप्रैल के प्रथम सप्ताह से लर्निंग वीडियो के माध्यम से पढ़ाई शुरू करने जा रहा है। बच्चों को स्कूल बुलाया नहीं जाएगा, बल्कि बच्चे घरों में बैठकर ही पढ़ाई करेंगे। इसके लिए विषय वार वीडियो तैयार कराए जा रहे हैं। बच्चे इंटरनेट के माध्यम से स्कूल वेबसाइट पर जाकर वीडियो को डाउनलोड कर पढ़ाई करेंगे। वीडियो को स्कूलों द्वारा बनाए गए वाट्सएप ग्रुप पर भेजा जाएगा। बच्चे अपने स्कूल के अलावा दूसरे स्कूल के शिक्षकों के वीडियो से पढ़ाई कर सकते हैं। केवीएस ने घर में रहकर अपनी-अपनी क्लास के लिए लर्निंग वीडियो तैयार कर 29 मार्च तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि वीडियो को मुख्यालय भेजकर इंटरनेट पर अपलोड किया जा सके।

घर में रहे कर बच्चों की पढ़ाई कराने के लिए वीडियो क्लास अप्रैल में शुरू की जाएंगी। इसके लिए सभी शिक्षकों को लर्निंग वीडियो तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं। कक्षा 8 तक के बच्चों को पास कर दिया है। कक्षा 9 व 11 के छात्रों के लिए अभी तक कोई निर्देश नहीं मिले हैैं।

 ब्रजेश कुमार, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय।  

chat bot
आपका साथी