Indian Railways : समुद्री तूफान के कारण हावड़ा जाने वाली सभी ट्रेनें कल से रहेंगी निरस्त, पत्र जारी

रेल प्रशासन ने समुद्री तूफान के कारण हावड़ा जाने वाली सभी ट्रेनों को बुधवार से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है। इसमें मुरादाबाद होकर गुजरने वाली छह ट्रेनें शामिल हैं। पंजाब मेल दून एक्सप्रेस बाघ एक्सप्रेस कुंभ एक्सप्रेस आदि न‍िरस्‍त रहेंगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 09:32 AM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 10:05 AM (IST)
Indian Railways : समुद्री तूफान के कारण हावड़ा जाने वाली सभी ट्रेनें कल से रहेंगी निरस्त, पत्र जारी
यात्र‍ियों को कुछ द‍िनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मुरादाबाद। रेल प्रशासन ने समुद्री तूफान के कारण हावड़ा जाने वाली सभी ट्रेनों को बुधवार से अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है। इसमें मुरादाबाद होकर गुजरने वाली छह ट्रेनें शामिल हैं। इससे यात्र‍ियों को कुछ द‍िनों तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

उत्तर रेलवे मुख्यालय ने सोमवार रात में पत्र जारी किया है। जिसमें कहा है कि पश्चिम बंगाल के समुद्र में तूफान आने की चेतावनी जारी की गई है। इसमें भारी नुकसान हो सकता है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए बुधवार से अगले आदेश तक हावड़ा व उसके आसपास जाने वाली सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली पंजाब मेल, दून एक्सप्रेस, बाधा एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, दुर्नियाना एक्सप्रेस भी आगे आदेश तक नहीं चलेंगी। यह जानकारी सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी। 

यह भी पढ़ें :-

Indian Railways : उत्तर रेलवे में 2300 से अधिक पद होंगे समाप्त, मुरादाबाद में भी तैयार हो रही सूची

मुरादाबाद में एसडीएम ने अपने चालक को ग्राहक बनाकर भेजा, ज्‍यादा रुपये वसूलने पर एमआरआइ सेंटर सील

Moradabad Coronavirus News : जिले में म‍िले 28 कोरोना संक्रमित, दो लोगों की संक्रमण से मौत

chat bot
आपका साथी