IHGF Delhi Fair : फैशन शो में डिजाइनर आभूषणों ने खींचा लोगों का ध्‍यान

IHGF Delhi Fair फैशन शो में ज्वैलरी पर की गई कामगारी लोगों को खूब पसंद आई। लोगों ने संस्थान की सराहना की और भविष्‍य में और बेहतर करने की उम्‍मीद जताई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 01:41 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 01:41 PM (IST)
IHGF Delhi Fair : फैशन शो में डिजाइनर आभूषणों ने खींचा लोगों का ध्‍यान
IHGF Delhi Fair : फैशन शो में डिजाइनर आभूषणों ने खींचा लोगों का ध्‍यान

मुरादाबाद, जेएनएन। आइएचजीएफ दिल्ली फेयर के वर्चुअल संस्करण के चौथे दिन विशेष फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहा। फेयर के अध्यक्ष नीरज खन्ना ने बताया कि इस आयोजन में ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर और ब्लिस ज्वैलर्स द्वारा निर्मित उत्पादों और जनजातीय आभूषणों का प्रदर्शन मॉडल्स द्वारा किया गया। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान गैर सरकारी संगठन है, जो 1998 से बाड़मेर जैसलमेर जिले में जमीनी स्तर पर काम कर रहा है। संगठन का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों के गठन के माध्यम से महिला कारीगरों के सशक्तिकरण की दिशा में काम करना है। शहरी बाजारों की मांग के अनुसार उत्पादों को विकसित करने के लिए ऐप्लिके कट वर्क और पैचवर्क की पारंपरिक तकनीकों का उपयोग किया जाता है। यह संगठन राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में लगभग 100 पुरुषों और 11,000 महिला कारीगरों के साथ काम करता है। ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के इस फैशन शो में मॉडल्स ने ग्रामीण विकास और चेतना संस्थान के कारीगरों द्वारा बनाए गये परिधानों का प्रदर्शन किया। जनजातीय आभूषणों को भी खूब सराहा गया।

जागी नई उम्मीद

ईपीसीएच का दावा है, जिस प्रकार से फेयर को सफलता मिली है, उससे आने वाले दिनों में निर्यातकों को बड़ा लाभ मिलेगा। दूसरी ओर अभी जो काम मिल रहा है, उससे फैक्ट्रियों में तेजी से काम चलेगा और इससे रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। जो लोग खाली बैठे हैं, उन्हें भी काम मिलेगा। 

chat bot
आपका साथी