जौहर युनिवर्सिटी अखिलेश को देगी डीलिट की मानद उपाधि

मुरादाबाद : रामपुर स्थित मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को डीलिट की म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 12:24 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 12:24 PM (IST)
जौहर युनिवर्सिटी अखिलेश को देगी डीलिट की मानद उपाधि
जौहर युनिवर्सिटी अखिलेश को देगी डीलिट की मानद उपाधि

मुरादाबाद : रामपुर स्थित मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को डीलिट की मानद उपाधि देगी। 14 मई को होने वाले पहले दीक्षात समारोह में युनिवर्सिटी के संस्थापक और चासलर आजम खा उन्हें उपाधि देंगे। इसमें अखिलेश यादव के साथ उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी शामिल होंगे। जौहर यूनिवर्सिटी आजम खा का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उनके इस सपने को साकार कराने में सपा नेता मुलायम सिंह यादव का भी अहम रोल रहा है। 2006 में जब सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव अपनी पूरी कैबिनेट के साथ रामपुर आए थे और 18 सितंबर को युनिवर्सिटी की बुनियाद रखी थी। इसके बाद 2012 में जब सपा फिर सत्ता में लौटी तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव तमाम मंत्रियों के साथ रामपुर आए थे और 18 सितंबर को युनिवर्सिटी का उद्घाटन किया था। युनिवर्सिटी को शुरू हुए करीब छह साल हो गए हैं, लेकिन दीक्षात समारोह नहीं हो सका है। अब पहली बार 14 मई को दीक्षात समारोह होने जा रहा है, इसमें नालंदा यूनिवर्सिटी के वाइस चासलर आरके सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे,जबकि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव विशिष्ट अतिथि रहेंगे। इस कार्यक्रम में 1200 छात्र-छात्राओं को उपाधि बाटी जाएंगी, जबकि 20 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। कार्यक्त्रम के दौरान सास्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। युनिवर्सिटी में इसकी तैयारिया चल रही हैं। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता भी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं। वे मीटिंग कर कार्यक्रम की सफलता पर जोर दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी