फांसीघर की जमीन बेचने के मामले में रामपुर सांसद आजम खां की जमानत अर्जी पर अब सोमवार को होगी सुनवाई

रामपुर में फांसी घर की जमीन बेचने के मामले में आरोपित सांसद आजम खां की जमानत अर्जी पर अब सोमवार को सुनवाई होगी। जिला जेल के फांसी घर की जमीन बेचने के मामले में प्रशासन की ओर से वर्ष 2019 में गंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 20 Mar 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 20 Mar 2021 08:21 PM (IST)
फांसीघर की जमीन बेचने के मामले में रामपुर सांसद आजम खां की जमानत अर्जी पर अब सोमवार को होगी सुनवाई
शनिवार को बचाव पक्ष की ओर से बहस की गई जो पूरी नहीं हो सकी है।

मुरादाबाद, जेएनएन। रामपुर में फांसी घर की जमीन बेचने के मामले में आरोपित सांसद आजम खां की जमानत अर्जी पर अब सोमवार को सुनवाई होगी। जिला जेल के फांसी घर की जमीन बेचने के मामले में प्रशासन की ओर से वर्ष 2019 में गंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की स्वर्गवासी मां को भी नामजद किया गया था। इस मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने आजम खां को भी आरोपित बना दिया। उनकी ओर से एमपी-एमएलए कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई है, जिस पर शनिवार को सुनवाई हुई। बचाव पक्ष की ओर से बहस की गई। बहस पूरी नहीं हो सकी है। अब इस मामले में 22 मार्च को सुनवाई होगी।

chat bot
आपका साथी