रामपुर सांसद आजम खां के खिलाफ डूंगरपुर प्रकरण के मुकदमों में अब 16 द‍िसंबर को होगी सुनवाई

आजम खां के खिलाफ वर्ष 2019 में गंज कोतवाली में 11 मुकदमे दर्ज हुए थे। ये सभी मुकदमे डूंगरपुर बस्ती में रहने वाले लोगों ने कराए थे जिसमें आरोप है कि सांसद के इशारे पर उनके मकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ की गई थी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Tue, 14 Dec 2021 11:23 AM (IST) Updated:Tue, 14 Dec 2021 11:23 AM (IST)
रामपुर सांसद आजम खां के खिलाफ डूंगरपुर प्रकरण के मुकदमों में अब 16 द‍िसंबर को होगी सुनवाई
सांसद की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराई गई।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर सांसद आजम खां के खिलाफ डूंगरपुर प्रकरण के नौ मुकदमों में अब 16 दिसंबर को सुनवाई होगी। इन मुकदमों में सोमवार को भी सुनवाई हुई, जिसमें सांसद की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराई गई।

आजम खां के खिलाफ वर्ष 2019 में गंज कोतवाली में 11 मुकदमे दर्ज हुए थे। ये सभी मुकदमे डूंगरपुर बस्ती में रहने वाले लोगों ने कराए थे, जिसमें आरोप है कि सांसद के इशारे पर उनके मकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ की गई थी। उनके मकानों को तोड़ दिया गया था। बाद में यहां आसरा आवास बना दिए गए। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। इन मुकदमों में आजम खां की जमानत अर्जी मंजूर हो चुकी है। सोमवार को नौ मुकदमों में सुनवाई हुई। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 दिसंबर नियत की है।

खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदले : रामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह ने सालों से एक ही ब्लाक में जमे खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। मिलक के खंड शिक्षा अधिकारी विवेक कुमार का तबादला स्वार में और स्वार के बीइओ विजय वीरेंद्र सिंह को मिलक में स्थानांतरित किया है। इनके अलावा सैदनगर के प्रेम सिंह राणा को चमरौआ और यहां से त्रिलौकी नाथ को बिलासपुर भेजा है। बिलासपुर के विजय कुमार को शाहबाद और नगर क्षेत्र के शाहिद को सैदनगर में नियुक्त किया है। इनमें कई अधिकारी विकास खंड स्तर पर कई सालों से जमे हुए थे। इसी को देखते हुए उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। 

यह भी पढ़ें :-

पहनते हैं पुलिस की वर्दी, रौब द‍िखाकर करते हैं ठगी, ईरानी गैंग से आप भी रहें सावधान, पुलिस को म‍िले अहम सुराग

कल से शुरू हो जाएगा खरमास, नहीं होंगे शुभ कार्य, जनवरी-फरवरी में इन तारीखों पर हैं व‍िवाह के शुभ मुहूर्त

आज है मोक्षदा एकादशी, मनोकामनाओं की पूर्ति के ल‍िए करें भगवान व‍िष्‍णु की पूजा, ये है व‍िध‍ि

मोक्षदा एकादशी पर आज इन राश‍ियों के लोगों के सभी कार्य होंगे पूरे, यहा पढ़ें आज का राश‍िफल

chat bot
आपका साथी