पंचायत भवन पूरे करेंगे क्‍वारंटाइन सेंटर की कमी, सांसद ने सीएम को लिखा पत्र

सांसद दानिश अली ने क्वारंटाइन केंद्रों की कमी पूरा करने के लिए सरकार से पंचायत भवन बनवाने की मांग की है। इस पर अमल हुआ तो काफी हद तक राहत मिल सकती है।

By Edited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 05:20 PM (IST)
पंचायत भवन पूरे करेंगे क्‍वारंटाइन सेंटर की कमी, सांसद ने सीएम को लिखा पत्र
पंचायत भवन पूरे करेंगे क्‍वारंटाइन सेंटर की कमी, सांसद ने सीएम को लिखा पत्र

अमरोहा। जिले में  लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैै। ऐसे  में क्‍वारंटाइन सेंटरों की भी कमी महसूस होने लगी है। स्‍वास्‍थ्‍य महकमा आए दिन कई तरह की समस्‍याओं का सामना कर रहा है। इस पर संंज्ञान लेते हुए सांसद कुंववर दानिश अली ने क्वारंटाइन केंद्रों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार से मनरेगा और केंद्रीय वित्तीय आयोग के पैसे से पंचायत भवनों का निर्माण कराने की मांग की है। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। 

देश भर में लगभग ढाई लाख ग्राम पंचायतें 

सांसद दानिश अली ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि दिन प्रतिदिन बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए क्वारंटाइन केंद्रों की भी जरूत बढ़ रही है। इसके लिए यह बेहतरीन कदम हो सकता है कि मनरेगा और केंद्रीय वित्तीय आयोग के पैसे से जिन पंचायतों में पंचायत भवन नहीं हैं वहां पर पंचायत भवन बनवाये जाये। उत्तर प्रदेश और खासतौर से लोकसभा क्षेत्र अमरोहा में पंचायत भवनों की बहुत कमी है। कहा है देश भर में लगभग ढाई लाख ग्राम पंचायतें हैं और इन में से करीब 60 हजार पंचायतों में भवन जैसा जरूरी ढांचा नहीं है। जो 24 फीसदी होता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी 58756 में से 24788 पंचायतें लगभग 42 फीसदी पंचायत भवन से वंचित हैं। अमरोहा जिले में पंचायतों की संख्या 601 है जिस में से 375 पंचायत भवन से वंचित है और कमोबेश यही हाल हापुड़ जिले की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा की पंचायतों का है। सरकार को चाहिए कि एक मिशन बना कर पंचायत में एक ऐसा ढांचा खड़ा करें, जो कोरोना संकट के समय में मरीजों को क्वारंटाइन करने के काम आए साथ ही रोजगार खो चुके लोगों को भी इससे रोजगार मिलने में मदद मिले। सांसद ने कहा कोरोना का संकट हाल फिलहाल का है इसलिए इस काम को इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण किया जाए।

chat bot
आपका साथी