गुवाहाटी एक्सप्रेस में शार्ट सर्किट, यात्रियों में मची खलबली

मुरादाबाद। लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही गोहाटी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में शार्ट सर्किट हो गया। जिससे खलबली मच गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 06:29 AM (IST)
गुवाहाटी एक्सप्रेस में शार्ट सर्किट, यात्रियों में मची खलबली
गुवाहाटी एक्सप्रेस में शार्ट सर्किट, यात्रियों में मची खलबली

मुरादाबाद : अवध आसाम गुवाहाटी एक्सप्रेस रामपुर की ओर से बरेली जा रही थी। रामपुर जिले में ही दुगनपुर रेलवे स्टेशन के गुजरने पर रविवार दोपहर एक बजे चेन पुलिग होने पर ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया। इंजन के पीछे लगी दूसरे नंबर की जनरल बोगी से धुआं उठ रहा था। बोगी में बैठे यात्री दहशत में डिब्बे से कूद रहे थे। यात्रियों ने ड्राइवर को बताया कि बोगी में शार्ट सर्किट हुआ और धुआं उठने लगा। उन्होंने चेन पुलिग कर दी।

ड्राइवर ने बोगी को जोड़ने वाली बायर को काटकर अलग कर दिया, जिसके बाद शार्ट सर्किट होना रुक गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों की भीड़ लगता देख ड्राइवर ने ट्रेन को आगे बढ़ाया और नगर के रेलवे स्टेशन पर उसे खड़ा कर दिया। ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने फोन कर मुरादाबाद डिवीजन को जानकारी दी। करीब बीस मिनट बाद ट्रेन को बरेली की ओर रवाना कर दिया। बोगी में शाट सर्किट होता देख उसमें बैठी सवारियां रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन से उतर गईं।

स्टेशन मास्टर रफीक अहमद ने बताया कि जिस बोगी में चिगारियां उठ रही थीं, उसके बायर को अलग कर दिया गया। बरेली रेलवे स्टेशन पर रेलवे की इलेक्ट्रिक टीम बोगी की मरम्मत कर देगी। ट्रेन का सफर छोड़ बस में सवार हुए यात्री

रामपुर: शार्ट सर्किट के बाद यात्रियों में डर इस कदर बैठ गया कि रोडवेज बस में सवार होकर अपने गंतव्य को रवाना हुए। ट्रेन में बैठी हरदोई निवासी लक्ष्मी अपने पति और दो बच्चों के साथ हरदोई जा रही थी। नगर के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वह ट्रेन से उतर गई। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ट्रेन में बैठी हुई थी। शार्ट सर्किट होने पर बोगी में धुआं फैल गया और सांस लेना दूभर हो गया, जिससे सवारियों में दहशत फैल गई। लक्ष्मी के पति श्यामू ने बताया कि वह डर गया है। ट्रेन में बैठकर आगे का सफर तय करने की बजाय रोडवेज बस द्वारा घर जा रहे हैं। ऐसे एक दो नहीं दर्जनों यात्री थे जिन्होंने ट्रेन से उतरकर बस का सफर किया।

chat bot
आपका साथी