दो वर्षो से बिजली की समस्या से जूझ रहे आलम सराय के बाशिंदों ने किया प्रदर्शन Sambhal News

पिछले काफी दिनों से ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति न होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है।

By Ravi SinghEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 02:55 PM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 02:55 PM (IST)
दो वर्षो से बिजली की समस्या से जूझ रहे आलम सराय के बाशिंदों ने किया प्रदर्शन  Sambhal News
दो वर्षो से बिजली की समस्या से जूझ रहे आलम सराय के बाशिंदों ने किया प्रदर्शन Sambhal News

सम्भल,जेएनएन। नगर के मुहल्ला आलम सराय में बिजली की समस्या लम्बे समय से बनी हुई है। जिससे आए दिन मुहल्ले में बिजली आपूर्ति ठप रहती है। जिसके कारण मुहल्ले वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गुस्साएं लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर बिजली की समस्या को सुधारने की मांग की।

चन्दौसी रोड स्थित डाक बंगला के पीछे मुहल्ला आलम सराय में बिजली के तार जर्जर हालत में है। पोल व अन्य जगहों पर तार टूट जाते और फाल्ट भी आए दिन होते रहते हैं। जिससे पूरी पूरी रात बिजली गुल रहती है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि महीने कई बार तार टूटना व फाल्ट जैसी समस्या आम बात है। उन्होंने कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाइनमैन तार जोडऩे व फाल्ट सही करने के 150 से 200 रुपये मांगते हैं। मुहल्ले के सभी लोग रुपया एकत्र कर लाइनमैन को देते है। पिछले दो साल से यही चला आ रहा है। इसी को लेकर गुस्साएं लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने की मांग की। इस दौरान शेखर पाल, उमेश कुमार, यादराम ङ्क्षसह, प्रेम कश्यप, डालचन्द्र कश्यप, सोनू, नीरवती, कंचन, तारावती, किशनिया, रामो, रामदेई, अनीता आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी