मुरादाबाद में उधार देने से इन्‍कार करने पर की मारपीट व फायरिंग

गलशहीद थाना क्षेत्र में असालतपुर बड़ा हाता के रहने वाले शुजाउद्दीन के मुताबिक वह प्रिंस रोड पर पीतल स्क्रैप का कारोबार करते हैं। लगभग दस दिन पहले मुहल्ले का खुशनवाज स्क्रैप की उनकी दुकान पर पहुंचा। तब उसके साथ एक और युवक था।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 09:25 AM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 09:25 AM (IST)
मुरादाबाद में उधार देने से इन्‍कार करने पर की मारपीट व फायरिंग
एक नामजद समेत दो के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

मुरादाबाद, जेएनएन। उधार में स्क्रैप देने से इन्कार करने पर दबंगों ने एक ब्रास कारोबारी से न सिर्फ मारपीट की, बल्कि फायर झोंक कर दहशत भी फैलाई। कारोबारी के गंभीर आरोपों के तहत गलशहीद पुलिस ने एक नामदज समेत दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा लिखा है। थाना प्रभारी कपिल कुमार ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपित फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। 

गलशहीद थाना क्षेत्र में असालतपुर बड़ा हाता के रहने वाले शुजाउद्दीन के मुताबिक वह प्रिंस रोड पर पीतल स्क्रैप का कारोबार करते हैं। लगभग दस दिन पहले मुहल्ले का खुशनवाज स्क्रैप की उनकी दुकान पर पहुंचा। तब उसके साथ एक और युवक था। खुशनवाज ने उधार के रूप में एक लाख रुपये का ब्रास का स्क्रैप मांगा। मोटी रकम के मद्देनजर शजाउद्दीन ने उधार में स्क्रैप देने से इन्कार कर दिया। इससे बात बिगड़ गई। दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। नौबत हाथापाई तक की आ गई। मौके पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। मामले ने नए सिरे से दोबारा तब तूल पकड़ा, जब देर शाम खुशनवाज दोबारा अपने गुर्गों के साथ कारोबारी के घर जा धमका। आरोपित ने शजाउद्दीन घर पर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान आरोपितों ने फायर झोंक कर दहशत भी फैलाया। मारपीट व फायरिंग से घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर जब भीड़ जमा हुई तो आरोपित तमंचा लहराते भाग निकले। 

chat bot
आपका साथी