किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

जेएनएन मुरादाबाद भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के मूंढापांडे ब्लाक अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 12:58 AM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 12:58 AM (IST)
किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा
किसानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

जेएनएन, मुरादाबाद: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के मूंढापांडे ब्लाक अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने धान क्रय केंद्रों पर हो रही धांधली को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

किसानों का कहना है कि धान क्रय केंद्र प्रभारियों को केवल मोटा धान खरीदने का आदेश मिला है। यह किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। बारीक धान भी सरकार को खरीदना चाहिए। गन्ने का पिछले साल ही भुगतान अभी तक नहीं किया हुआ। चीनी मिलों ने भुगतान नहीं किया को उनकी अग्रिम फसल की बुआई नहीं हो पाएगी। उन्होंने मांग की है कि लेखपाल गांव-गांव कैंप लगाकर किसान सम्मान निधि की धनराशि देने के लिए कागजी कार्रवाई कराएं। गन्ने की पर्ची को लेकर किसानों को किसी भी हाल में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मूंढापांडे क्षेत्र के सभी जर्जर मार्गों की मरम्मत का काम हो। ज्ञापन पर प्रमोद कुमार, सतीश चौहान, रमेश सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी