एसी कोच के यात्रियों को सुविधा, मास्क की तरह बदले जाएंगे ट्रेनों में बेडरोल

Railway Passenger Facility मुरादाबाद बरेली समेत प्रमुख स्टेशन पर उपलब्ध होंगे डिस्पोजल बेडरोल बेडरोल की अधिकतम कीमत 175 रुपये होगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:02 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:04 AM (IST)
एसी कोच के यात्रियों को सुविधा, मास्क की तरह बदले जाएंगे ट्रेनों में बेडरोल
एसी कोच के यात्रियों को सुविधा, मास्क की तरह बदले जाएंगे ट्रेनों में बेडरोल

मुरादाबाद (प्रदीप चौरसिया)। ट्रेनों के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियोंं को मास्क की तरह बदलने वाला बेडरोल उपलब्ध होगा। इसके लिए यात्रियों के रुपये खर्च करने पड़ेंगे। रेल प्रशासन मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार व देहरादून स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। 

कोरोना का संक्रमण फैलते ही मार्च में रेल प्रशासन ने ट्रेनों के एसी कोच में लगे पर्दे हटा दिए थे। उसके बाद यात्रियों को दिए जाने वाला बेडरोल हटा दिया था। कोरोना संक्रमण पैलने से रोकने के लिए यह व्यवस्था की गई थी। लॉकडाउन होने से 23 मार्च से 20 मई तक ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। रेल प्रशासन ने 20 मई के बाद देश के कुछ मार्गो पर प्रीमियम ट्रेनें चलानी शुरू की। प्रीमियम ट्रेनों के सभी कोच एसी हैं। रेल प्रशासन एसी कोच के यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध नहीं करा रहा है। रेल प्रशासन ने एक जून से देश भर में सौ कोविड स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। मुरादाबाद मंडल में 14 ट्रेनें चल रहीं हैं। जिसमें एसी,स्लीपर व जरनल कोच हैं। कोविड स्पेशल ट्रेनों में एसी में सफर करने वाले यात्रियों द्वारा बेडरोल उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है।  

यात्रियों के बढ़ती मांग पर रेलवे ने लिया निर्णय 

यात्रियों के बढ़ती मांगों को देखते हुए रेलवे बोर्ड विकल्प बेडरोल उपलब्ध कराने को मंडल रेल प्रशासन से कहा है। मंडल रेल प्रशासन मास्क की तरह बेडरोल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने जा रहा है। थ्री लेयर मास्क वाले कपड़े से बेडरोल तैयार होगा। जिसमें दो चार, तकिया, कंवर, तौलिया उपलब्ध कराया जाएगा। साथ में कंबल भी होगा। रेलवे ने इसकी कीमत 175 रुपये निर्धारित की है। यात्री एक बार बेडरोल का प्रयोग करने के बाद फेंक देगा। एसी में चलने वाले यात्रियों को बेडरोल खरीदना पड़ेगा।  

प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा ने बताया कि इस तरह के बेडरोल तैयार करने वाली एजेंसी से संपर्क किया गया है। डिस्पोजल बेडरोल रेल मंडल के मुरादाबाद, बरेली, देहरादून व हरिद्वार रेलवे स्टेशन के स्टॉल पर उपलब्ध होगा। कई भी यात्री डिस्पोजल बेडरोल खरीद सकता है। 15 जुलाई के पहले डिस्पोजल बेडरोल मिलना शुरू हो जाएगा। 

chat bot
आपका साथी