अवैध वसूली मामले की जांच करेंगे डिप्टी कलेक्टर,एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश Moradabad News

डीएम ने सौंपी जांच स्वास्थ्य राज्य मंत्री से की थी शिकायत। कुछ दिन पहले मिली थी शिकायत। एक सप्ताह के भीतर देनी होगी रिपोर्ट।

By Edited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 05:15 PM (IST)
अवैध वसूली मामले की जांच करेंगे डिप्टी कलेक्टर,एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश  Moradabad News
अवैध वसूली मामले की जांच करेंगे डिप्टी कलेक्टर,एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश Moradabad News

अमरोहा,जेएनएन।  जिला संयुक्त चिकित्सालय में डिलीवरी की एवज महिलाओं से स्टाफ द्वारा पांच-पांच हजार रुपए मांगने की जांच जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने डिप्टी कलेक्टर संजय बंसल को सौंपी है। सप्ताहभर के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

बीते दिन प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती जच्चा व बच्चा का हाल जाना। महिलाओं ने स्टाफ पर आरोप लगाया कि डिलीवरी की एवज में उनसे पांच-पांच हजार रुपए मांगे गए हैं जबकि, सरकारी अस्पताल में डिलीवरी की व्यवस्था मुफ्त है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री सीएमएस पर भड़क गए थे और जमकर फटकार लगाई थी। जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर कार्रवाई को कहा था। डीएम ने अब यह जांच डिप्टी कलेक्टर को सौंप दी है।

महिलाओं ने रुपए मांगने के जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच कराई जाएगी। इसके लिए डिप्टी कलेक्टर संजय बंसल को नामित कर दिया है। एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में कार्रवाई होगी।

उमेश मिश्र, जिलाधिकारी। 

अवैध वसूली की शिकायत के बाद दो स्टाफ नर्स समेत आठ को हटाया 

अमरोहा : जिला अस्पताल में डिलीवरी की आड़ में पांच-पांच हजार रुपये अवैध वसूली करने के मामले में फजीहत होने के बाद स्वास्थ्य  विभाग के अफसरों ने जच्चा-बच्चा वार्ड में तैनात दो स्टाफ नर्स और छह वार्डबॉय को हटा दिया है। सीएमएस डॉ. राम निवास ने बताया अवैध वसूली की शिकायत पर दो स्टाफ नर्स समेत आठ कर्मियों के पटल बदले गए हैं। 

chat bot
आपका साथी