बुखार से विवाहिता की मौत, मायके के लोग बोले-इलाज में बरती गई लापरवाही, क‍िया हंगामा

death due to fever in Amroha सीओ विजय कुमार राणा व एसओ रमेश सहरावत ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। उसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया तथा मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 04:17 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 04:17 PM (IST)
बुखार से विवाहिता की मौत, मायके के लोग बोले-इलाज में बरती गई लापरवाही, क‍िया हंगामा
दोनों पक्षों में समझौता हो गया तथा मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मुरादाबाद, संवाद सूत्र। death due to fever in Amroha : अमरोहा के जोया में बुखार पीड़िता की मौत के बाद मायके वालों ने हंगामा किया तथा ससुराल वालों पर उपचार न कराने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे सीओ विजय कुमार राणा व एसओ रमेश सहरावत ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। उसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया तथा मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

कोतवाली डिडौली क्षेत्र के गांव जग्गा नंगला में मजदूर मोनू सैनी का परिवार रहता है। उनकी पत्नी कृष्णा देवी बीते एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित चल रहीं थीं। जिनका उपचार गांव में ही निजी चिकित्सक से चल रहा था। हालत में सुधार न होने पर स्वजन शुक्रवार शाम उन्हें अमरोहा निजी अस्पताल में उपचार कराने के लिए ले जा रहे थे। उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के गांव जलीलपुर बक्काल निवासी मायके वाले गांव पहुंच गए। उन्होंने ससुराल वालों पर समय से उपचार न कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रमेश सहरावत मौके पर पहुंचे तथा बाद में क्षेत्राधिकारी सदर विजय कुमार राणा भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया। उसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया तथा मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसओ ने बताया कि किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। उनके बीच समझौता हो गया है। 

chat bot
आपका साथी