एटीएम में आ रही दिक्कतें एक सप्ताह में ठीक होंगी

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ की ओर से होटल रीजेंसी में टाउन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Apr 2018 02:30 AM (IST) Updated:Fri, 20 Apr 2018 02:30 AM (IST)
एटीएम में आ रही दिक्कतें एक सप्ताह में ठीक होंगी
एटीएम में आ रही दिक्कतें एक सप्ताह में ठीक होंगी

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद :

भारतीय रिजर्व बैंक, लखनऊ की ओर से होटल रीजेंसी में टाउन हाल कार्यक्रम कराया गया। इसमें एमएसएमई को बढ़ावा देने, नोटबंदी के बाद कारोबार की स्थिति और कैश की कमी पर चर्चा हुई। इसमें सभी बैंकों के प्रबंधकों के साथ, निर्यातक और उद्यमी शामिल हुए।

आरबीआइ के अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओ के बारे में बताया। चर्चा हुई कि नोटबंदी के बाद कारोबार पर प्रभाव पड़ा, लेकिन अब स्थिति में सुधार है। बैंकों की ओर से उद्यमियों को हर संभव मदद की जा रही है। उद्यमियों ने अपनी समस्याओं को उठाया। बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद निर्यातकों की बड़ी पूंजी टैक्स के रूप में जमा हो चुकी है। रिफंड मिल नहीं रहे हैं। ऐसे में आगे काम जारी रखने के लिए बैंक से लोन की जरूरत है, लेकिन इसकी ब्याज दरें ज्यादा होती है। ऐसी व्यवस्था हो कि कम ब्याज दर पर लोन मिले, ताकि काम आगे बढ़ सके। एमएसएमई के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही इन दिनों चल रही कैश की कमी से संबंधित सवाल भी उठे। बैंक अधिकारियों ने बताया कि कैश पर्याप्त है। कोई कमी नहीं है, एटीएम में आ रही दिक्कतें एक सप्ताह में ठीक हो जाएगी। रीजनल डायरेक्टर आरबीआइ अजय कुमार, योगेश दयाल महाप्रबंधक आरबीआइ लखनऊ सहित सभी बैंकों के मंडल और क्षेत्रीय प्रबंधक मौजूद रहे। कार्यक्रम में आइआइए चेयरमैन विनीत गुप्ता मंच पर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी