मुरादाबाद में महामारी के दौर में एटीएम भी 'संक्रमित'

कोरोना महामारी के बीच आवश्यक सेवाएं लड़खड़ाने से लोगों को और परेशान होना पड़ रहा है। एटीएम में कैश न होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 02:01 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 02:01 AM (IST)
मुरादाबाद में महामारी के दौर में एटीएम भी 'संक्रमित'
मुरादाबाद में महामारी के दौर में एटीएम भी 'संक्रमित'

मुरादाबाद, जेएनएन : कोरोना महामारी के बीच आवश्यक सेवाएं लड़खड़ाने से लोगों को और परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर में कई बैंकों के एटीएम खाली हैं या तकनीकी खराबी के कारण ठप पड़े हैं। लोग पैसे निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम दौड़ लगाने को मजबूर हैं। शहर में करीब 150 एटीएम हैं लेकिन, इनमें 50 से अधिक में किसी में कैश नहीं तो कोई खराब है। जबकि बैंकों ने इनमें कैश, तकनीकी समस्या दूर करने को कंपनियों को काम दे रखा है।

कांठ रोड की बात करें तो हरथला से पीएसी तक एक दर्जन से अधिक एटीएम हैं। इनमें कई बैंकों के एटीएम में पैसा नहीं है, जबकि बैंकों में भीड़ कम आए इसके लिए एटीएम व्यवस्था को अव्वल रखने की जरूरत है। कई बैंकों ने अपने एटीएम की व्यवस्था को ठीक भी कर रखा है लेकिन, कई बैंक की लापरवाही से लोगों को समस्या हो रही है। पीएनबी के अफसरों का दावा है कि उसके 58 एटीएम हैं और उनकी निरंतर मानिटरिग करके वेंडर को बताया भी जाता है। इन दिनों 95 फीसद एटीएम काम कर रहे हैं। स्टेट बैंक आफ इंडिया के भी 60 से अधिक एटीएम हैं। इसमें पीएसी पर चार एटीएम लगे हैं लेकिन, यह चारों कभी चालू नहीं रहते जबकि सबसे ज्यादा भीड़ यहीं रहती है। पीएसी, नवीन नगर के अलावा आते-जाते लोग स्टेट बैंक के एटीएम को सर्वाधिक प्रयोग करते हैं।

-------------------- इनसेट

एटीएम के बाहर गंदगी भी पसरी

एटीएम खराब होने के साथ ही उनके आसपास गंदगी भी पसरी हुई है लेकिन, नगर निगम के कर्मचारियों को एटीएम के आसपास गंदगी नहीं नजर आती। जबकि, इस पाश एरिया में गंदगी की शिकायत बढ़ती जा रही है लेकिन, नगर निगम के नुमाइंदे ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।

------

सभी बैंकों को एटीएम छुट्टियों के दिनों में कैश से भरने के निर्देश हैं। कोई तकनीकी समस्या आने पर ही एटीएम काम नहीं करते। शनिवार को बैंक बंद रहेंगे, इसको लेकर भी एटीएम को दुरस्त रखे जाएंगे।

अतुल बंसल, लीड बैंक मैनेजर पीएनबी के एटीएम 95 फीसद सही हैं। इनकी मानिटरिग निरंतर जारी है। कोरोना महामारी में एटीएम की व्यवस्था को ठीक रखने को प्राथमिकता से ध्यान दिया जा रहा है।

राजेंद्र सिंह, सर्किल हेड, पीएनबी

----

chat bot
आपका साथी