समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और गठबंधन प्रत्याशी आजम खां के खिलाफ एक और मुकदमा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और गठबंधन प्रत्याशी मुहम्मद आजम खां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने में आचार संहिता के उल्लंघन का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 12:24 AM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 12:30 PM (IST)
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और गठबंधन प्रत्याशी आजम खां के खिलाफ एक और मुकदमा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और गठबंधन प्रत्याशी आजम खां के खिलाफ एक और मुकदमा
रामपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और गठबंधन प्रत्याशी मुहम्मद आजम खां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने में आचार संहिता के उल्लंघन का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।

शुक्रवार की रात को आजम ने थाना खजुरिया थाने अहरो गांव में सभा की थी। वीडियो अवलोकन टीम के प्रभारी रामनरेश ने जांच में पाया कि जनसभा में भाषण देते समय आजम ने भाजपा नेता और जिलाधिकारी के बारे में आपत्तिजनक बातें की, जिससे समाज में नफरत फैलाने जैसा माहौल पैदा हुआ है। रामनरेश ने इसी आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा लिखाया है। आजम के नामांकन करने के बाद उनके खिलाफ यह आठवां मुकदमा दर्ज हुआ है।

chat bot
आपका साथी