अमरोहा की छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

Suicide in Amroha अमरोहा के गांव मानकजुड़ी निवासी सोनिका कैलसा बार्डर स्थित स्कूल में इंटर की छात्रा थी। स्वजन ने पुलिस को बताया कि सोमवार को सोनिका के स्वजन गन्ने की छिलाई करने के लिए खेत पर गए थे।उसी दौरान सोनिका ने घर में रखा जहर खा लिया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 09:57 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 09:57 AM (IST)
अमरोहा की छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
स्वजन ने मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

मुरादाबाद, जेएनएन। Suicide in Amroha : अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव मानकजुड़ी निवासी सोनिका कैलसा बार्डर स्थित स्कूल में इंटर की छात्रा थी। छात्रा का पिता कलुआ मजदूरी का काम करता है। परिवार में मां गीता, एक बड़ा भाई विनीत और छोटा भाई शिवा हैं। स्वजन ने पुलिस को बताया कि सोमवार को सोनिका के स्वजन गन्ने की छिलाई करने के लिए खेत पर गए थे। घर पर सोनिका और उसका छोटा भाई शिवा अकेला था। शिवा खेलने के लिए बाहर गया था, उसी दौरान सोनिका ने घर में रखा जहर खा लिया। थोड़ी देर बाद उसकी हालत बिगड़ी तो स्वजन को इसका पता चला तो मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मझोला थाना पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराके शव स्वजन को सौंप दिया।

सट्टा माफिया के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई : कटघर थाना क्षेत्र के बीते वर्ष दस सराय इलाके में छापेमारी के दौरान पुलिस और एसओजी की टीम पर पथराव और फायरिंग करने के आरोपित तीन सगे भाइयों के खिलाफ पुलिस ने गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की। कुछ दिनों पूर्व ही तीनों आरोपित जेल से छूटकर बाहर आए थे। कटघर थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि इस्तेकार, फरमान व रेहान उर्फ सोनू निवासी कटघर दस सराय कर्बला के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की। तीनों सगे भाई सट्टे का अवैध कारोबार करते हैं। कुछ समय पूर्व तीनों ने मिलकर पुलिस की एसओजी टीम पर पथराव और फायरिंग की थी। तीनों आरोपितों की गिरफ्तार के लिए दबिश दी जा रही है।

अधिवक्ता ने चैंबर में घुसकर हमला करने का लगाया आरोप : गलशहीद थाना क्षेत्र निवासी एक अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया। पीड़ित अधिवक्ता ने आरोपितों के खिलाफ गलशहीद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।गलशहीद थानाक्षेत्र के असालतपुरा लगड़े की पुलिया निवासी अब्दुल अहमद कुरैशी अधिवक्ता हैं। उन्होंने घर में ही चैंबर बना रखा है। आरोप है कि सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे उनके चैंबर में 15-20 लोग जबरन घुस आए। आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध पर तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित अधिवक्ता ने देर रात गलशहीद थाने पहुंचकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी