Amroha Bawankhedi Massacre: शबनम की दया याचिका प्रमुख सचिव न्याय और जिला जज को भेजी, कुछ द‍िन के ल‍िए टल सकती है फांसी

Amroha Bawankhedi Massacre अमरोहा के हसनपुर इलाके के बावनखेड़ी गांव में प्रेमी संग घर बसाने के ल‍िए बेरहमी से अपनों का ही खून बहाने वाली शबनम की फांसी टल सकती है। उसकी तरफ से एक बार फिर राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 03:52 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 04:14 PM (IST)
Amroha Bawankhedi Massacre: शबनम की दया याचिका प्रमुख सचिव न्याय और जिला जज को भेजी, कुछ द‍िन के ल‍िए टल सकती है फांसी
शबनम की फांसी कुछ दिन के लिए टलती दिख रही है।

मुरादाबाद, जेएनएन। प्रेमी संग परिवार के सात लोगों को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतारने वाली बावनखेड़ी गांव निवासी शबनम की फांसी कुछ दिन के लिए टल सकती है। आजादी के बाद पहली बार किसी महिला को फांसी होने का मामला मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट के दो अधिवक्ता उसकी पैरवी में आए हैं। उन्होंने शबनम की तरफ से राष्ट्रपति को नए सिरे से फांसी माफी करने के लिए दया याचिका भेजी है। शुक्रवार को रामपुर जेल प्रशासन ने प्रमुख सचिव न्याय लखनऊ और जिला जज अमरोहा को फ्रेश दया याचिका भेज दी है। दो स्पेशल मैसेंजर के जरिए यह पैगाम पहुंचाया गया है।

कुल्हाड़ी से काटकर पूरे परिवार का बेरहमी से कत्ल करने वाली शबनम, जुलाई 2019 से रामपुर जेल में बंद है। आजादी के बाद वह पहली महिला है, जिसे फांसी होने वाली है। महिला बैरक में शबनम, फांसी के दिन गिन रही है। सुप्रीम कोर्ट से उसकी पुनर्विचार याचिका खारिज हो चुकी है। राष्ट्रपति द्वारा भी उसकी दया याचिका एक बार खारिज की जा चुकी है।

इसके बाद मथुरा जेल में शबनम और उसके प्रेमी सलीम को फांसी पर लटकाने की तैयारियां चल रही हैं। मामला मीडिया में आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के दो वकील शबनम के पक्ष में आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के जरिये शबनम ने एक बार फिर राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी है। गुरुवार को शबनम की दया याचिका लेकर सुप्रीम कोर्ट के दो अधिवक्ताओं श्रेया रस्तोगी और विवेक जैन ने रामपुर जिला कारागार के जेल अधीक्षक पीडी सलौनिया से मुलाकात की थी। अधिवक्ताओं ने शबनम की दया याचिका उन्हेंं सौंपी दी है। जेल अधीक्षक ने बताया कि शबनम की याचिका राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजी जाएगी। यहां से याचिका स्पेशल मैसेंजर के जरिए प्रमुख सचिव न्याय लखनऊ और जिला जज अमरोहा को भिजवा दी गई है।

फांसी माफ करने के लिए दिए ये तर्क

जेल अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने याचिका को पढ़ा तो नहीं है, लेकिन शबनम के अधिवक्ताओं से बातचीत में कुछ आधार पता चला। उन्होंने महिला होने का प्रमुखता से हवाला दिया है। कहा है कि आजाद भारत में अभी तक किसी महिला को फांसी नहीं दी गई है। इसके अलावा जेल में उसके अच्छे आचरण, सुधारवादी रवैये और अपने बच्चे के लिए मां की जरूरत को भी आधार बनाया है।

यह था मामला

अमरोहा जिले के बावनखेड़ी गांव की शबनम ने 14 अप्रैल 2008 की रात प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने पिता मास्टर शौकत अली, मां हासमी, भाई अनीस व राशिद, भाभी अंजुम, भतीजे अर्श और फुफेरी बहन राबिया की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। अमरोहा की जिला अदालत ने शबनम और उसके प्रेमी को इस नरसंहार के लिए फांसी की सजा सुनाई थी। 

यह भी पढ़ें :-

Amroha Bawankhedi Massacre : सलीम के जरिए टल सकती है शबनम की फांसी, ये है वजह

Amroha Bawankhedi Massacre : मकान में बनीं सात कब्रें मांग रहींं इंसाफ, नरसंहार को याद कर सहम जाते हैं लोग

Amroha Bawankhedi Massacre : नरसंहार के बाद तत्‍कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने भी किया था गांव का दौरा, फूट-फूटकर रोई थी शबनम

Amroha Bawankhedi Massacre : बच्‍चे के कत्ल का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई थी शबनम की दया याचिका

chat bot
आपका साथी