योगी और अखिलेश में जमीन-आसमान का अंतर : आजम खां

आजम खां ने यह बात मीडिया से उस वक्त कही, जब पत्रकारों ने सवाल किया कि ममता बनर्जी ने पश्चिमी बंगाल में योगी जी को रोका।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 08:10 AM (IST)
योगी और अखिलेश में जमीन-आसमान का अंतर : आजम खां
योगी और अखिलेश में जमीन-आसमान का अंतर : आजम खां
रामपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में जमीन-आसमान का अंतर है। योगी जी के खिलाफ 302 का मुकदमा है, जबकि अखिलेश यादव के खिलाफ ऐसा कोई मुकदमा नहीं है। यूपी के सीएम खुद अपने मुकदमे वापस लेने की सिफारिश करते हैं। आजम खां ने यह बात मीडिया से उस वक्त कही, जब पत्रकारों ने सवाल किया कि ममता बनर्जी ने पश्चिमी बंगाल में योगी जी को रोका। क्या इसी तरह अखिलेश यादव को रोका।

अखिलेश को रोकना निंदनीय

आजम खां ने कहा कि प्रयागराज जा रहे अखिलेश यादव को रोका जाना ङ्क्षनदनीय है। मान लिया जाए लोकतंत्र झूठा है, तब अखिलेश जी को नहीं रोकना चाहिए था। इसका मतलब यही निकला की वह छात्रों के बीच सही बात कहते और छात्र इससे उत्साहित होते। 

chat bot
आपका साथी