डीएम को बचा रहे और हमें फंसा रहे योगी: आजम

रामपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा कि मुख्यमंत्री योग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Apr 2018 10:11 PM (IST) Updated:Mon, 02 Apr 2018 06:43 AM (IST)
डीएम को बचा रहे और हमें फंसा रहे योगी: आजम
डीएम को बचा रहे और हमें फंसा रहे योगी: आजम

रामपुर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमें निशाना बना रहे हैं, जबकि अपनी जाति के उस डीएम को बचा रहे हैं, जिसे हाईकोर्ट ने खनन के मामले में निलंबित करने के आदेश दिए हैं। हमने बेरोजगारों को रोजगार दिया, कोई गुनाह नहीं किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ दस अप्रैल को कलेक्ट्रेट में धरना देने की घोषणा की।

पूर्व मंत्री ने रविवार अपराहन सपा कार्यालय पर हुई बैठक में जिलेभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में गरीब जनता परेशान है। भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाया जा रहा है। सपा शासनकाल में हम एक जिलाधिकारी को रामपुर लाए थे। हमें जब उनके कारनामों के बारे में पता लगा तो उन्हें रातोंरात हटा दिया गया। गांधी समाधि पर झंडा भी नहीं फहराने दिया। हाईकोर्ट ने उन्हें खनन के मामले में दोषी पाते हुए निलंबित करने के आदेश दिए, लेकिन वह योगी जी की जाति के हैं, इसलिए उन्हे बचाने में लगे हैं और हमें निशाना बना रहे हैं। उनका इशारा रामपुर में जिलाधिकारी रहे राजीव रौतेला की ओर था। आजम खां ने कहा कि हमने सपा सरकार में जल निगम का अध्यक्ष रहते इंजीनियरों की भर्ती कराई और बेरोजगारों को रोजगार दिया, कोई गुनाह नहीं किया। फिर भी हमें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योगी राज में पुलिस की ज्यादतियां हद से पार हो गई हैं। रामपुर में पिछले दिनों अवैध वसूली के लिए पुलिस ने ट्रैक्टर से मजदूर को खींच लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, लेकिन पुलिस कर्मियों को हत्या के मामले में जेल नहीं भेजा गया। एक और मजदूर को पुलिस ने उठा लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक नूरमहल से राजिस्थानी रिश्तेदारी निभा रहे हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। नूरमहल वाले किसी के नहीं हुए, अगर किसी के होते तो स्वार-टांडा से नहीं हारते। उन्होंने कहा कि दस दिन पहले जिलाधिकारी से प्रतिनिधि मंडल मिला था, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। सोमवार को फिर सपा का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिलेगा। अगर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा, जिसकी गूंज प्रदेशभर में जाएगी। इस मौके पर विधायक नसीर खां व अब्दुल्ला आजम, बिलासपुर के चेयरमैन मोहम्मद हसन, पूर्व विधायक विजय ¨सह, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सलीम कासिम, फसाहत अली खां शानू, मतलूब अंसारी, नवीन शर्मा, गुड्डू मसूद, मास्टर जाफर, अनिल सागर आदि मौजूद रहे। संचालन नगराध्यक्ष आसिम राजा ने किया।

chat bot
आपका साथी