मुरादाबाद में जर्जर दीवार ग‍िरी, मलबे में दब गए चार लोग, बच्‍चे की हालत गंभीर

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई कटघर पुलिस। निजी अस्पताल में चल रहा घायलों का उपचार। थाना प्रभारी कटघर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल है। फुटेज मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 10:36 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 10:36 AM (IST)
मुरादाबाद में जर्जर दीवार ग‍िरी, मलबे में दब गए चार लोग, बच्‍चे की हालत गंभीर
दीवार के मलबे से घायल बच्चे की हालत नाजुक, छानबीन में जुटी पुलिस

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दिखाया गया कि एक मासूम समेत चार लोग जर्जर दीवार के मलबे में फंसने से घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि सभी घायल फिलहाल सुरक्षित हैं। हालांकि, एक बच्चे की हालत चिंताजनक है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। 

कटघर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। उससे पता चला कि शुक्रवार को कोहिनूर तिराहे के समीप एक जर्जर दीवार राहगीरों पर गिर गई। इसमें मां-बेटा समेत चार लोग घायल हुए। जर्जर चहारदीवारी एक खाली प्लाट की थी। वायरल सीसीटीवी से पता चला कि दीवार गिरती देख एक युवक बचने के प्रयास में भाग रहा है। इसके बाद भी मलबा उसके ऊपर गिर रहा है। हादसे के तत्काल बाद सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, हादसे की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। शनिवार सुबह सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद हादसे की जानकारी पुलिस को हुई। थाना प्रभारी कटघर गजेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल है। फुटेज मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है। हादसे में नोमान नाम के बच्चे का पैर टूटा है। मां तब्बसुम व बेटे का उपचार गलशहीद थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे में राहगीर कपिल अहमद को भी चोट आई है।

chat bot
आपका साथी